चंडीगढ 23 जून। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाडियों को खेल विभाग में नौकरी दी जाएगी ताकि उनके अनुभवों से नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके। मुख्यमंत्री आज यहां अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर ओलंपिक पदक विजेता खिलाडियों से बातचीत कर रहे थे। खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग में नौकरी लगाए जाने के बाद शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों में खेल गतिविधियां बढाने के लिए आवश्यकता अनुसार उन्हें डेपूटेशन पर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अच्छा खिलाड़ी कोच बनेगा तो खेलों को प्रमोट किया जा सकेगा और मेडलिस्ट वर्ग से युवा खिलाड़ियों को भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने खिलाडियों को ओलम्पिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को जिस विभाग में बेहतर आॅफर मिलें उसमें आगे बढने के लिए शामिल हो जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब खिलाड़ी मैट की ओर बढ रहे हैं लेकिन इसमें धन की अधिक आवश्यकता पड़ने लगी है। मैट पर आने के बावजूद खिलाड़ी स्वभाविक खेल की भावना न छोड़ें । पहलवान का सही अभ्यास अखाड़े की मिट्टी में ही होता है। इसलिए युवाओं को मिट्टी से लगावा रखना चाहिए। मेट से मिट्टी की ओर रहने वाले खिलाड़ी दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश के लिए अधिक मेडल लाने की भावना के साथ खेलें और अपने अभिभावकों के साथ देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों को प्रमोट करने के लिए सरकार ने बेहतरीन पोलिसी बनाई है। इसके तहत खिलाडियों को 3 प्रतिशत रिजर्वेशन के साथ साथ मेडल अनुसार नौकरी प्रदान की जा रही है। इसके अलावा खेल गतिविधियों को बढाने के लिए खेल स्टेडियमों का नवीनीकरण करने के साथ साथ उनमें इन्फ्रास्ट्रक्चर बढाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया से युवा पीढी को आगे बढने के अवसर मिलेंगे ।