राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में ओम साईं राम स्कूल को मेडल

0
385
Medal To Om Sai Ram School In State Level kudo Competition
Medal To Om Sai Ram School In State Level kudo Competition

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
बीते दिनों हिसार जिले के कैमरी गांव में दो दिवसीय एक राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ के श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र प्रवेश ने सिल्वर मेडल जीतकर परचम लहराया। इसी कड़ी में दूसरी कक्षा की छात्रा रिया ने ब्रांज मेडल हासिल कर नाम रोशन किया। विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने विजेता बच्चों को बधाई दी।

विद्यार्थी पहले भी जीत चुके हैं पदक

विद्यालय की डायरेक्टर शालिनी गोयल और प्राचार्या चित्रा शर्मा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पूर्व आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी हमारे विद्यालय के छात्र प्रवेश एवं रिया ने एक-एक गोल्ड मेडल तथा शानवी ने ब्रांज मेडल हासिल कर मेधावी सूची मे अपना नाम दर्ज करवाया था। इस लिए यह सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं? इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक शेरसिंह सैनी, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, नरेंद्र यादव, पूनम सोनी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने इन बच्चों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।