मनोज वर्मा, कैथल:
उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि मशीनीकरण योजना वर्ष 2022-23 के तहत गत 27 मई तक कृषि विभाग के एग्री हरियाणा पोर्टल पर विभन्न कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए आवेदन करने वाले सभी किसान 13 जून तक अपने सभी दस्तावेज जमा करवाये। सरकार ने कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए पूर्ण रूप से आवेदन करने वाले सभी पात्र आवेदकों के आवेदनो को स्वीकार करते हुए अनुदान उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।
किसान अपने उपरोक्त दस्तावेजो की मूल प्रति भी जांच हेतु साथ लेकर आए
उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने वाले किसान अपने दस्तावेज जैसे मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण, परिवार पहचान पत्र, ट्रैक्टर की वैध आरसी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता का विवरण, जमीन का विवरण(पटवारी रिपोर्ट), अनुसूचित जाति से सम्बंधित किसान अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन की प्रति सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवाए। कृषि उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि सरकार ने कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए पूर्ण रूप से आवेदन करने वाले सभी पात्र आवेदकों के आवेदनो को स्वीकार करते हुए अनुदान उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। किसान अपने उपरोक्त दस्तावेजो की मूल प्रति भी जांच हेतु साथ लेकर आए। किसान अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत