- खराब ट्राला ठीक कर रहे मैकेनिक की हुई मौत
इशिका ठाकुर,करनाल:
नेशनल हाईवे पर खराब खड़े ट्राले में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक , ड्राईवर अंदर बुरी तरह फंसा , वही खराब ट्राला ठीक कर रहे मैकेनिक की मौत।
दर्दनाक सड़क हादसा
करनाल में आज एक सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर खराब करे ट्राले में तेज रफ्तार ट्रक जा घुसा। इसमें मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरों ने मौके पर पुलिस व पुलिस को फोन किया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया।
टक्कर लगने से मौके पर हुई मौत
जांच अधिकारी जगमाल सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया है जिसमें खराब खड़े ट्राली में एक ट्रक जा घुसा। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो सड़क पर खराब खड़े ट्राले को ठीक कर रहे मकैनिक की पीछे से आ रहे ट्रक के टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। और वही ट्रक ट्राले के अंदर तक जा घुसा, जिसमे ट्रक का चालक बुरी तरह से फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर क्रेन को बुलाया गया राहगीरों की मदद से बड़ी मुश्किल के बाद ट्रक चालक को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल में भेजा गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि दोनों लोगों की शिनाख्त की जा रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भेज दिया गया है और उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। और मामले की आगे नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है। वही दोनों वाहनों के मालिकों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है ताकि उनको भी इस घटना के बारे में बताया जा सके.
ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया
ये भी पढ़ें : उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
ये भी पढ़ें जियो ट्रू5जी नेटवर्क पर चलेंगे ओप्पो के स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें : विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित