MDU Will Organize Alumni Meet in April महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अप्रैल माह में करेगा एलुमनाई मीट का आयोजन

संजीव कौशिक, रोहतक: 

MDU Will Organize Alumni Meet in April : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अप्रैल माह में एलुमनाई मीट (पूर्व विद्यार्थी समागम) का आयोजन करेगा। इस एलुमनाई मीट को शानदार ढंग से आयोजित करने तथा इसमें ज्यादा से ज्यादा पूर्व विद्यार्थियों को जोडऩे की योजना को अंजाम देने के लिए आज कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में एमडीयू एलुमनाई एसोसिएशन की कार्यकारी समिति तथा विश्वविद्यालय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बैठक में कहा कि विश्वविद्यालय के एलुमनाई विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठता तथा गौरव के झंडाबरदार होते हैं। एलुमनाई को विश्ववद्यालय की प्रगति यात्रा में जोडऩे का सशक्त मंच एलुमनाई मीट होता है। कुलपति ने कहा कि इस वर्ष के आयोजन में एमडीयू के प्रतिष्ठित एलुमनाई को, जो जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में गौरवमयी उपलब्धियों के साथ प्रतिष्ठतापित हैं, विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा तथा उनको सम्मानित किया जाएगा।

एलुमनाई मीट को यादगार आयोजन बनाने का प्रयास रहेगा

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू के प्रत्येक शैक्षणिक विभागों के सिल्वर जुबली बैच के विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। (MDU Will Organize Alumni Meet in April)  इस एलुमनाई मीट को यादगार आयोजन बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, ऐसा कुलपति का कहना था। बैठक में कुलपति के सलाहाकर प्रो. एके राजन, डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा निदेशक एलुमनाई रिलेशन्ज प्रो. शालिनी सिंह ने अपने इनपुट्स दिए। (MDU Will Organize Alumni Meet in April) निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने भी इस आयोजन बारे सुझाव दिए।

ये रहे उपस्थित

आज की बैठक में एमडीयू एलुमनाई एसोसिएशन प्रतिनिधि, कार्यकारी समिति सदस्य- डा. कुलदीप नारा, डा. विजय ढुल, प्रो. सोनिया मलिक, प्रो. सुप्रीति, डा. जगबीर नरवाल, डा. संदीप, डा. जोगेन्द्र मोर, रविन्द्र कुमार, राजेश सुहाग, रामबीर बड़ाला तथा जयभगवान राणा उपस्थित रहे।

Also Read : सांसद ने खाटू श्याम मेला स्पेशल ट्रेन को दिखाई झंडी

Connect With Us : Twitter Facebook