MDU Team Won Gold Medal गौड़ कॉलेज के छात्र ने आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में एमडीयू टीम में जीता स्वर्ण पदक

0
408
MDU Team Won Gold Medal

MDU Team Won Gold Medal

कर्नाटक में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
कॉलेज विधार्थियों ने अन्तर कॉलेज प्रतियोगिता में छ: मैडल जीते
आज समाज डिजिटल, रोहतक
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष के छात्र सावन ने कर्नाटक में आयोजित हुई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में एमडीयू टीम में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा करीना कौशिक ने अन्तर कॉलेज ग्रैपलिंग में 64 किलोवर्ग में गोल्ड, 60 किलोवर्ग में किकबॉक्सिंग में ब्रॉन्ज़ मैडल जीता।

MDU Team Won Gold Medal

बीए द्वितीय वर्ष की निधि ने 56 किलोवर्ग इंटर कॉलेज किकबॉक्सिंग में सिल्वर मैडल, बीए प्रथम वर्ष मोनिका इंटर कॉलेज किकबॉक्सिंग में 48 किलोवर्ग में सिल्वर मैडल, बीए अंतिम वर्ष के छात्र अमित ने इंटर कॉलेज किकबॉक्सिंग 63 किलोवर्ग में सिल्वर मैडल,बीए प्रथम वर्ष के सुमित इंटर कॉलेज किकबॉक्सिंग में 67 किलोवर्ग में गोल्ड मैडल जीतर कर कॉलेज का नाम रौशन किया।

MDU Team Won Gold Medal

इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने सभी विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा,गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज प्राचार्य डॉ मनीष शर्मा, कॉलेज खेल कमेटी से डॉ अंजू शर्मा, डॉ सुखदेव शर्मा, तरुण वत्स, डॉ सुरेंद्र शर्मा, डॉ सीमा शर्मा, मनीषा कौशिक, डॉ कपिल कौशिक, संजीव नांदल, संदीप दूहन मौजूद रहे।

MDU Team Won Gold Medal

Read Also : Robin Won The Gold Medal रोबिन ने रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता

Connect With Us : Twitter Facebook