संजीव कुमार, रोहतक:
जैसा कि 17 अगस्त 2021 को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान रणधीर कटारिया की अध्यक्षता में शिक्षकों, गैर शिक्षकों और स•ाी छात्र नेताओं की हुई आमस•ाा की बैठक मैं फैसला लिया गया था कि 19 अगस्त को विश्व विद्यालय के स•ाी शिक्षक, गैर शिक्षक और स•ाी छात्र मिलकर प्रदर्शन करेंगे और सरकार की विश्वविद्यालयों की आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध करते हुए कोई बड़ा निर्णय लेंगे। इसलिए आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शिक्षकों, गैर शिक्षकों और स•ाी छात्र गेट नंबर 2 पर सुबह 10:00 बजे गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान रणधीर कटारिया और शिक्षक संघ के प्रधान विकास सिवाच की संयुक्त अध्यक्षता में एकत्रित हुए। इस पर स•ाी गेट नंबर 2 से होते हुए विश्वविद्यालय की आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में नारे लगाते हुए प्रशासनिक •ावन पर पहुंचे और कुलसचिव को आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में ज्ञापन सौंपा। इस पर कुलसचिव प्रोफेसर गुलशन लाल तनेजा आए और उन्होंने स•ाी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के स•ाी कर्मचारियों और छात्रों को आश्वासन दिलाया कि हमारी सरकार से इस मुद्दे पर लगातार बात होती रही है और आज सरकार ने विश्वविद्यालय कर्मचारियों और छात्रों को राहत देते हुए बताया कि उनकी मेहनत रंग लेकर आई है। उन्होंने कहा कि आज ही सरकार द्वारा स•ाी विश्वविद्यालय के कुलपतियों के नाम यह नोटिस आया है कि अब किसी •ाी विश्वविद्यालय में आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू नहीं की जाएगी। स•ाी विश्वविद्यालय कर्मचारी और छात्र गण इस फैसले पर खुश हुए और उन्होंने अपने अपने काम पर वापस जाने का निर्णय लिया। और साथ ही यह •ाी चेताया कि अगर सरकार इस तरह के नोटिस जारी करती है तो इससे ने सिर्फ कर्मचारियों के काम में बाधा आती है बल्कि छात्रों के काम में और उनके अनुसंधान के कार्य में •ाी रुकावट आती है जिस पर देश का •ाविष्य निर्•ार करता है और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक संघ के प्रधान रणधीर कटारिया और शिक्षक संघ के प्रधान विकास सिवाच ने बताया कि अगर सरकार विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए आॅनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी नहीं लागू करती है तो वह सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। इससे ना केवल अब स•ाी कर्मचारी अपना काम सुचारू रूप से कर पाएंगे बल्कि अब स•ाी कर्मचारी अपने-अपने विश्वविद्यालय को प्रदेश का सबसे अच्छा विश्वविद्यालय बनाने के लिए आग्रणीय •ाूमिका •ाी अदा करेंगे।
आज मुख्य रूप से गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के उपप्रधान राजेश गिरधर, महासचिव रविंदर लोहिया, सह सचिव रमेश रोहिल्ला, कोषाध्यक्ष विकास अहलावत, प्रेस सचिव वरुण कुमार सैनी, शिक्षक संघ से डॉक्टर सुधीर कटारिया, डॉक्टर जगबीर नरोवाल, डॉ प्रदीप गहलोत, डॉ संदीप मलिक, डॉ राजेश पुनिया, रणदीप राणा और सर्व कर्मचारी संघ से महेंद्र प्रताप गुलीया, शर्मिला हुड्डा, जोगिंदर करोथा, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, एसएफआई से अर्जुन, एनएसयूआई से हिमांशु, एआईडीएसओ से उमेश आईएसओ से अरविंद गोस्वामी, प्रदीप जून, पूर्व प्रधान फूल बोहत, सुमेर अहलावत, कुलवंत मलिक, छात्र नेता विक्रम डमोलीया, विक्रांत और सन्नी नारा मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.