महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में संचालित एमडीयू एम्पलाइज क्रिकेट प्रतियोगिता MDU Staff Cricket Competition organized

0
495
MDU Staff Cricket Competition organized

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

MDU Staff Cricket Competition organized: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में संचालित एमडीयू एम्पलाइज क्रिकेट प्रतियोगिता में आज गैर शिक्षक कर्मियों की दो टीमों गेम स्वींगर्स तथा समीर इलेवन के बीच मैच खेला गया, जिसमें गेम स्वींगर्स ने 104 रन से शानदार जीत प्राप्त की। गेम स्वींगर्स के ओपनर बल्लेबाज पीआरओ पंकज नैन ने इस क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला नाबाद शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

गेम स्वींगर्स की टीम के कप्तान राज ने टॉस पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया MDU Staff Cricket Competition organized

MDU Staff Cricket Competition organized

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल खेल मैदान में आयोजित इस क्रिकेट मैच में गेम स्वींगर्स की टीम के कप्तान राज ने टॉस पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाज पंकज नैन तथा राजेश पंवार ने शानदार शुरूआत की। पंकज नैन ने 48 गेंदों में 11 चौकों तथा 3 छक्कों की बदौलत नाबाद 100 रन बनाए। इसके अलावा विकास दहिया ने 21, राजेश पंवार ने 18, गौरव दूरेजा ने 16 रनों का योगदान दिया। बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते गेम स्वींगर्स की टीम ने 16 ओवर में 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

समीर इलेवन की टीम गेम स्वींगर्स की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई

MDU Staff Cricket Competition organized

जिसका पीछा करने उतरी समीर इलेवन की टीम गेम स्वींगर्स की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और 104 रन पर ऑलआउट हो गई। गेम स्वींगर्स के गेंदबाजों योगेन्द्र सिवाच योगी, राजेश पंवार, नवीन कुमार, विकास दहिया, नरेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया। टीम की जीत में खिलाड़ी नरेन्द्र शीलक, दीपक कुमार, कप्तान राज, ऋषि सैनी, आनंद प्रजापती तथा सुनील कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान सुमेर अहलावत, उप प्रधान विकास गिल, महासचिव सुरेश कौशिक, पूर्व प्रधान रणधीर कटारिया व फूलकुमार बोहत, क्रिकेट कोच मुकेश गोयल समेत अन्य शिक्षकगण, गैर शिक्षक कर्मी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

 

Read Also: 400th Prakash Parv, 400वें प्रकाश पर्व के आयोजन के लिए एक निष्पादन कमेटी गठित

Read Also : बंदिश खत्म! सुबह से रात्रि इतने बजे तक शिमला में खुलेंगी दुकानें

Connect With Us : Twitter Facebook