जज्बे और जुनून से मिलेगी युवाओं को सफलता: प्रो. राजबीर MDU Sports Meet

0
444
MDU Sports Meet

संजीव कौशिक, रोहतक:
MDU Sports Meet: जज्बा, जुनून और मेहनत से हर सफलता मिलेगी। युवा पैशन और काबिलियत से खेल में पहचान बनाएं। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज खेल परिसर स्थित डा. मंगल सेन मल्टीपर्पज हॉल में आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रैपलिंग स्पोर्ट्स (मैन एंड वूमैन) टूनार्मेंट 2021-2022 के शुभारंभ पर व्यक्त किए।

MDU Sports Meet

खिलाड़ियों को देना चाहिए अपना 100 फीसद MDU Sports Meet

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए खेल में अपना सौ प्रतिशत देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत और निरंत अभ्यास बहुत जरूरी है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले देशभर के विश्वविद्यालयों से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस प्रतियोगिता के शुभारंभ की उद्घोषणा की।

MDU Sports Meet

खेल में ऊंचाइयों पर पहुंचने की बधाई MDU Sports Meet

उन्होंने एमडीयू खेल निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह ढुल तथा उनकी टीम को विश्वविद्यालय को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बधाई दी। डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। खेल निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह ढुल ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और एमडीयू की खेल उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। डा. ढुल ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा अंत में आभार जताया। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित हरियाणवी गायक रामकेश जीवनपुरिया ने हरियाणवी संस्कृति को रेखांकित करते हुए हरियाणवी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी।

खेल संस्कृति को बढ़ावा देना अहम MDU Sports Meet

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एमडीयू खेल परिषद की पूर्व अध्यक्षा डा. कृष्णा चौधरी, छात्र गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, कुश्ती के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रो. आरपी गर्ग, विश्वविद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर में योगदान के लिए अधिशासी अभियंता जेएस दहिया तथा हरियाणा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोक कलाकार रामकेश जीवनपुरिया को सम्मानित किया।

MDU Sports Meet

ये लोग भी रहे मौजूद MDU Sports Meet

इस अवसर पर उप निदेशिका खेल डा. शंकुतला बैनीवाल, इंडियन फैडरेशन आॅफ ग्रैपलिंग के पदाधिकारी बलविंद्र सिंह, पीआरओ पंकज नैन समेत एमडीयू के खेल प्रशिक्षक, प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों के कोच एवं मैनेजर तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Read Also : Play Mere Lok In MDU दर्शकों को लुभा गया नाटक – मेरे लोक

Connect With Us : Twitter Facebook