15 जुलाई से 7 अगस्त तक कर सकते है आनलाइन आवेदन
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक से संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2024-2025 में बीएड, एमएड, बीएड विशेष शिक्षा और एम.एड विशेष शिक्षा पाठ्यक्रमों में 15 जुलाई से दाखिले शुरू होंगे। डीन, कॉलेज एवं विकास परिषद प्रो. एएस मान ने बताया कि एमडीयू से संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों (सरकारी सहायता प्राप्त/एसएफएस कॉलेज) में सत्र 2024-2025 में बीएड, एमएड, बीएड विशेष शिक्षा और एमएड विशेष शिक्षा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अभ्यर्थी 15 जुलाई से 7 अगस्त तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रो. एएस ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों की आनलाइन च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग प्रक्रिया 10 अगस्त तक की जाएगी। आवेदकों की श्रेणीवार प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 13 अगस्त को प्रदर्शित की जाएगी। प्रवेश फार्म से संबंधित विसंगतियों को 14 अगस्त से 16 अगस्त तक दूर किया जाएगा। विसंगतियों को दूर करने के बाद 20 अगस्त को अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। प्रवेश के लिए पहली काउंसलिंग 23 अगस्त, दूसरी काउंसलिंग 31 अगस्त और तीसरी काउंसलिंग 9 सितंबर को होगी। कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होंगी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में सत्र 2024-2025 में पीजी पाठ्यक्रमों, एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय पाठ्यक्रम तथा बीपीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं 14 जुलाई से प्रारंभ होंगी। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि 14 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमएससी-बॉटनी, जूलॉजी, एनवायरमेंट साइंस, एनवायरमेंटल बायोटेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, जेनेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी, बायोइंफॉर्मेटिक्स, फूड टेक्नोलॉजी तथा मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी इत्यादि पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.