MDU Prof. Rajbir Singh Visits Abhilasha Girls Hostel
संजीव कौशिक, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर का दौरा किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर इस अवसर पर विशेष रूप से उनके साथ रहीं।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कन्या छात्रावास परिसर में स्थित विभिन्न छात्रावासों की विजिट की। (MDU Prof. Rajbir Singh Visits Abhilasha Girls Hostel) उन्होंने मेस, कॉमन रूम, विजिटर्स रूम समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से भी बातचीत की और छात्रावास में उनको मिलने वाली सुविधाओं बारे फीडबैक लिया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मेस में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं पौष्टिकता बारे भी जानकारी प्राप्त की।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि छात्रावास में छात्राओं को शिक्षा के अनुकूल स्वस्थ माहौल एवं स्वस्थ आहार मिले, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन प्रतिबद्ध है। (MDU Prof. Rajbir Singh Visits Abhilasha Girls Hostel) उन्होंने छात्रावास को ओर बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। कुलपति ने मेस स्टाफ से भी बातचीत की और उन्हें स्वस्थ आहार बनाने एवं खाना बनाने एवं परोसने में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही।
विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर ने भी छात्राओं से संवाद किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने लिए प्रेरित किया। डा. शरणजीत कौर ने छात्रावास परिसर में बेहतर व्यवस्था के लिए हास्टल वार्डन्स व अन्य स्टाफ की सराहना की। (MDU Prof. Rajbir Singh Visits Abhilasha Girls Hostel) चीफ वार्डन गर्लज प्रो. संजू नंदा ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा मदवि की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर को कन्या छात्रावास परिसर में छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्था बारे जानकारी दी। इस अवसर पर कन्या छात्रावासों की वार्डन्स, सुपरवाईजर, अन्य स्पोर्टिंग स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 6 से 9 जनवरी तक नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। खेल निदेशक डा. डीएस ढुल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर टीम मैनेजर्स तथा आफिशियल्स की बैठक 5 जनवरी को शाम 4 बजे खेल परिसर स्थित कमेटी रूम में आयोजित की जाएगी।
Also Read : Crime News In Bhiwani मामूली कहासुनी पर घर बुलाकर इतना पीटा कि मार ही डाला
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…