आज समाज डिजिटल, रोहतक:

MDU Inter Zonal Youth Festival from March 25: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 25 से 27 मार्च तक इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल- यूनिफेस्ट 2022 का आयोजन करेगा। निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने बताया कि इस युवा महोत्सव के लिए पांच मंच निर्धारित किए गए हैं। स्टेज एक टैगोर सभागार मुख्य मंच रहेगा। दूसरा स्टेज राधाकृष्णन सभागार होगा। तीसरा स्टेज संगीत विभाग रहेगा। चौथा स्टेज स्वराज सदन रहेगा। स्टेज पांच टैगोर सभागार का की गैलेंट्री गैलरी रहेगा।

युवा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की

आज इस युवा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार की अध्यक्षता में यूनिफेस्ट 2022 के सुचारू आयोजन को लेकर मंथन किया गया। विभिन्न आयोजन समितियों के संयोजकों से इस इंटर जोनल यूथ फेस्टीवल के आयोजन संबंधित विस्तृत चर्चा हुई। रोहतक, 23 मार्च। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संगीत विभाग तथा छात्र कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 24 मार्च को रंग सुर 2022 के तहत प्रतिष्ठित संगीतज्ञ निरंजन सांगी अपनी प्रस्तुति देंगे।

सांसद डा. अरविन्द शर्मा बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत

संगीत विभागाध्यक्षा प्रो. विमल ने बताया कि रोहतक लोकसभा से सांसद डा. अरविन्द शर्मा बतौर मुख्यातिथि इस संगीत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा एमडीयू की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। यह संगीत कार्यक्रम राधाकृष्णन सभागार में प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा।