Three-Day National Maestros Inaugurated At Piet College : स्टैंडअप कॉमेडी में एमडीयू और श्लोक उच्चारण में गुरु नानक खालसा ने जीता इनाम

0
127
Three-Day National Maestros Inaugurated At Piet College
  • राष्‍ट्रीय मेस्‍ट्रोज स्‍पर्धा में सौ से अधिक कॉलेजों ने भाग लिया, आज महफिल ए सरताज
Aaj Samaj (आज समाज),Three-Day National Maestros Inaugurated At Piet College, पानीपत : स्टैंड अप कॉमेडी में एमडीयू के गौरव ने सभी को खूब हंसाया। उन्‍हें प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसी तरह श्लोक उच्चारण में गुरु नानक खालसा कॉलेज की टीम विजेता रही। यहां पाइट कॉलेज में तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय मेस्‍ट्रोज का शुभारंभ हुआ है। दिल्ली,  हरियाणा, उत्तर प्रदेश के सौ से अधिक कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। दस मार्च, रविवार को प्रसिद्ध पंजाबी गायक डॉ.सतिंदर सिंह सरताज का महफ‍िल ए सरताज कार्यक्रम होगा। ड्यूट डांस में सागर और अक्षय जीते। ई गेमिंग में पाइट के आर्यन गोयल, डिबेट में पाइट के पारखी प्रथम, एमडीयू की आयुषी द्वितीय, सोलो वेस्‍टर्न में केयूके की तमन्ना प्रथम, एमएमयू की मलिना द्वितीय, श्लोक उच्चारण में गुरु नानक खालसा कॉलेज की मानशा प्रथम एवं पाइट की कल्पना द्वितीय रहीं। ब्‍लॉग राइटिंग में एमबीए पाइट की मानसी प्रथम रहीं। स्केचिंग में एमएमयू से आयुष प्रथम व पाइट से अमन द्वितीय रहे। रोडीज में पायल प्रथम व लड़कों में लक्षत प्रथम रहे। आइडिया टैंक में एमसीए के गोविंद, दिव्‍यांशी व नीरज प्रथम रहे। रियल टू रील में राधिका प्रथम रहीं। चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ. जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा भी मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook