आज समाज डिजिटल, रोहतक:
MDU in Sports: खेल में एमडीयू की अलग पहचान है। यहां के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवशाली उपलब्धियां हासिल की है। हरियाणा की क्रांतिकारी खेल नीति की वजह से हरियाणा राष्ट्र का स्पोर्टस हब है। आज पूरे प्रदेश में स्पोर्टस कल्चर को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। हरियाणा के राज्यपाल तथा तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने आज एमडीयू में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी नेशनल स्टाइल चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह में ये विचार रखे।
Read Also:Allegation of Theft: होटल से नकदी चुराने का आरोपी गिरफ्तार
विजयी टीमों को दी बधाई MDU in Sports
राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा प्रतियोगिता में विजयी टीमों को ट्राफी प्रदान की। उन्होंने विजयी टीमों को हार्दिक शुभकामनाएं तथा बधाई दी। इस पुरस्कार वितरण समारोह में नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी वूमैन क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी रही एमडीयू की महिला क्रिकेट टीम को भी राज्यपाल-कुलाधिपति ने पुरस्कृत किया। राज्यपाल-कुलाधिपति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एमडीयू की बैडमिंटन टीम को भी सम्मानित किया।
Read Also: CM Grand Welcome: मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत
राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने एमडीयू के पांच अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाडिय़ों- अर्जुन अवार्ड विजेता कबड्डी असन कुमार, कबड्डी खिलाड़ी राकेश कुमार, कुश्ती खिलाड़ी पूजा और भारती तथा क्रिकेट खिलाड़ी यश ढुल को भी सम्मानित किया। यश ढुल की ओर से उनके पिताजी ने पुरस्कार ग्रहण किया। राज्यपाल-कुलाधिपति ने इस अवसर पर छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर ऑल सर्विसेज के चयनित विद्यार्थियों- लेफ्टिडेंट प्रेमदीप डागर, सोनिया, रीति, नरदेव सिंह, अमन जाखड़, अंकित राणा, वरूण व याशिमा को भी सम्मानित किया।
एमडीयू की खेल उपलब्धियों से करवाया अवगत MDU in Sports
कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, खेल निदेशक डा. डीएस ढुल, खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाडिय़ों को खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने प्रारंभ में कुलाधिपति का स्वागत किया और एमडीयू की खेल उपलब्धियों एवं खेल विकास यात्रा से अवगत करवाया।
खेल निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह ढुल ने कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। डा. ढुल ने खेल परिसर में खिलाडिय़ों को दी जा रही सुविधाओं बारे जानकारी दी तथा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों बारे परिचय दिया। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने अंत में आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, डीडीई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. आरपी गर्ग, खेल उप निदेशिका डा. शकुंतला बैनीवाल, प्रो. कुलताज सिंह, सेवानिवृत कर्नल डीएस देसवाल, खेल प्रशिक्षक, टीम मैनेजर्स एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।