MDU E-Library Launch

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

MDU E-Library Launch: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज कुलपति कार्यालय स्थित कांफ्रेंस कक्ष में एमडीयू ई लाइब्रेरी लांच किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आज के डिजिटलाइजेशन युग में ई लाइब्रेरी को महत्त्वपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी प्लेटफार्म से शैक्षणिक पाठ्य सामग्री की पहुंच बढ़ेगी, उसकी गुणवत्ता में इजाफा होगा तथा शैक्षिक अवसरों में समानता आएगी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि ई लाइब्रेरी की सेवा से गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और ज्ञान का लोकतंत्रीकरण होगा। उन्होंने ई लाइब्रेरी की सेवा प्रारंभ करने के लिए विवेकानंद पुस्तकालय के अध्यक्ष डा. सतीश मलिक और उनकी टीम को बधाई दी।

डा. सतीश मलिक ने ई लाइब्रेरी सेवा बारे विस्तार से दी जानकारी MDU E-Library Launch

विवेकानंद पुस्तकालय के अध्यक्ष डा. सतीश मलिक ने ई लाइब्रेरी सेवा बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ई लाइब्रेरी यूजी एवं पीजी विद्यार्थी, शोधार्थी तथा शिक्षक वर्ग की पहुंच में है। इसका उपयोग लैपटाप, कंप्यूटर तथा मोबाइल फोन पर आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ई लाइब्रेरी का लिंक विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि ई-लाइब्रेरी में ई-मैगजीन, ई-जर्नल, ऑनलाइन डाटाबेस, रिपोर्ट्स, ई-थिसिस एंड डिर्जेटेशन, विडियो लैक्चर्स, लीगल एंड स्टैटिसटिकल डाटाबेस, ई-न्यूज तथा एक्सपर्ट्स टॉक एंड लिटरेरी वर्क आदि ई-रिसोर्सेज उपलब्ध रहेंगे।

इस अवसर पर यह रहे मौजूद MDU E-Library Launch

इस अवसर पर डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीसीडीसी प्रो. ए.एस. मान, डीन हूमैनिटीज एंड आर्ट्स प्रो. हरीश कुमार, पंडित लख्मी चंद चेयर के अध्यक्ष प्रो. जेएस हुड्डा, चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. इंद्रजीत सिंह, यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह, हिन्दी विभागाध्यक्षा प्रो. कृष्णा जून, संस्कृत विभागाध्यक्षा प्रो. सुनीता सैनी, सूचना वैज्ञानिक डा. सुंदर सिंह तंवर, पीआरओ पंकज नैन आदि उपस्थित रहे।

 

Read Also : डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिसिंपल डॉ रामपाल सैनी चुने गए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष: President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

Read Also : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: Nagar Darshan Portal

Connect With Us : Twitter Facebook