MDH owner Mahashay Dharampal Gulati passed away: एमडीएच मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन

0
285

नई दिल्ली। देश में मसालों की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले मसाला किंग मशहूर एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी ने आज 98 वर्षआयुमें अंतिम सांस ली। महाशय धर्मपाल गुलाटी दिल्ली के माता चंदन देवी हॉस्पिटल मेंभर्ती थे और उन्होंने आज यानी 3 दिसंबर को सुबह 6 बजे आखिरी सांस ली। महाशय धर्मपाल गुलाटी अपनी कंपनी एमडीएच के हर विज्ञापन में जरूर नजर आतेथे। उनका जन्म 27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था और यहीं से उनके मसाले के कारोबार की नींव पड़ी थी। भारत पाकिस्तान के बंटवारे के समय महायश अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गए थे। कारोबार और फूड प्रोसेसिंग में योगदान के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले साल महाशय धर्मपाल को पद्मविभूषण से सम्मानित किया था। उनके निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट किया।