Aaj Samaj (आज समाज),MD Public School,पानीपत:  पानीपत के नौल्था में आयोजित की गई कराटे नेशनल चैंपियनशिप में एमडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए। कोच मुकेश सरोहा की देखरेख में केजी कक्षा की हानिका सरोहा, कक्षा तीसरी के यश सरोहा, कक्षा छठी के योगेश नरवाल कक्षा सातवीं के अभिनव शर्मा, युग सरोहा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कक्षा आठवीं की लकी नरवाल ने, कक्षा सातवीं की राशि रावल, कक्षा चौथी के विशू रावल, कक्षा सातवीं के अभिनव, नर्सरी कक्षा की हर्षिता ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए। कक्षा तीसरी की कुमकुम ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। विद्यालय पहुंचने पर स्कूल चेयरपर्सन व प्रिंसिपल  कुसुम धीमन द्वारा सभी विजेता बच्चों को बधाई दी गई व उन्हें सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य बच्चों को भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रत्येक बच्चे को आत्मरक्षा के गुरु अवश्य सीखने चाहिए।