Aaj Samaj (आज समाज),MD Public School Panipat, पानीपत : रोहतक में आयोजित की गई स्टेट कराटे चैंपियनशिप में एम डी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सिल्वर व गोल्ड मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। कोच मुकेश सरोहा की देखरेख में सातवीं कक्षा के आरव, पांचवीं कक्षा के मनन, तीसरी कक्षा के यश केजी कक्षा के युग ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए व सातवीं कक्षा के अभिनव, छठी कक्षा के योगेश व तीसरी कक्षा के विसु ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम ऊंचा किया। विद्यालय पहुंचने पर स्कूल चेयरपर्सन व प्रिंसिपल कुसुम धीमान द्वारा इन विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया व अन्य बच्चों को भी इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहने के लिए प्रेरित किया गया। अपने संदेश में उन्होंने बताया कि कराटे जैसे खेल हमें आत्मरक्षा के गुर में भी निपुण करते हैं, अतः प्रत्येक विद्यार्थी को इस खेल का हिस्सा बनना चाहिए।

Connect With Us: Twitter Facebook