लीमा, एजेंसी। पेरू में मैकडॉनल्ड फ्रैंचाइज के मालिक पर गुरुवार को 1.78 करोड़ (ढाई लाख डॉलर) का जुर्माना लगाया गया। स्थानीय अधिकारियों ने गंभीर सुरक्षा चूक के चलते दो कर्मचारियों की मौत पर यह कार्रवाई की। लीमा प्रांत के प्यूब्लो लिब्रे में 15 दिसंबर को मैकडॉनल्ड की रसोई घर की सफाई करते समय दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 18 वर्षीय युवक और युवती थी। पुलिस ने कहा कि सोडा मशीन की सफाई करने के दौरान महिला को बिजली का झटका लगा। उसके सहकर्मी ने उसकी मदद करनी चाही, लेकिन उसे भी करंट लग गया।राष्ट्रीय श्रम निरीक्षण प्रबंधन (सुनाफिल) के प्रमुख जुआन कार्लोस ने कहा कि मामले की जांच में मैकडॉनल्ड फ्रैंचाइज की ओर से सुरक्षा में छह गंभीर उल्लंघन पाए गए। सुनाफिल ने कहा कि कंपनी को पहले ही पता था कि सोडा मशीन खराब है, लेकिन उसने कोई कदम नहीं उठाया।