Municipal Corporation Karnal : नगर निगम ने की करीब 13 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी की: अभिषेक मीणा, निगमायुक्त

0
161
Municipal Corporation Karnal
Municipal Corporation Karnal
  • बीते दो दिन में 2 करोड़ रुपये सम्पत्ति कर हुआ जमा

Aaj Samaj (आज समाज), Municipal Corporation Karnal,प्रवीण वालिया, करनाल, 1 जनवरीः नगर निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में अब तक करीब 13 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कर के रूप में रिकवरी कर ली है। हरियाणा सरकार की ओर से दी गई ब्याजमाफी की छूट का अधिक से अधिक नागरिक लाभ उठा सकें, इसे देखते निगम कार्यालय की ओर से छुट्टïी के बावजूद बीते दो दिन शनिवार व रविवार को सम्पत्ति कर भरने के लिए नागरिक सुविधा केन्द्र (सी.एफ.सी.) की विंडो खोली गई थी। इन दो दिनो में लगभग 2 करोड़ रुपये नगर निगम के खजाने में जमा हुए। सोमवार को नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से दी जा रही छूट का हजारों नागरिकों विशेषकर बकायादारों ने फायदा उठाया है। शहरवासियों को पूरा ब्याज माफ होने के साथ-साथ एरियर व क्रंट बिल पर भी 15 प्रतिशत की छूट मिलने से बड़ा आर्थिक लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि फिलहाल छूट की अवधि समाप्त हो चुकी है, जिसका अब नागरिकों को लाभ नहीं मिलेगा।

राज्य सरकार के विभागों ने उठाया छूट का- लाभ- निगमायुक्त ने बताया कि सरकार की ओर से दी जा रही छूट का राज्य सरकार के 5 विभागों ने अच्छा-खासा लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि खेल एवं युवा मामले विभाग हरियाणा के करनाल कार्यालय ने 47 लाख रुपये सम्पत्ति कर जमा कराया है। इसके अतिरिक्त जिला परिषद कार्यालय ने 17 लाख रुपये, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग करनाल ने 6 लाख रुपये, हरियाणा रोजवेज करनाल ने 16 लाख रुपये तथा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आर.टी.ओ.) ने करीब 57 हजार रुपये प्रॉपर्टी टैक्स, नगर निगम कार्यालय में जमा करवाया है। उन्होंने अन्य विभागों ने भी अपील कर कहा है कि वह भी अपना सम्पत्ति कर नगर निगम के खजाने में जमा करवाएं।

टैक्स डिफॉल्टरों को जारी होंगे नोटिस- निगमायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों से रिकवरी करने की पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे 202 डिफॉल्टरों को नोटिस जल्द ही जारी होंगे, इसके लिए ड्यूटी भी लगा दी गई है। उन्होंने सभी बकायादारों से पुन: अपील करते कहा है कि वह समय रहते अपना सम्पत्ति कर नगर निगम के कोष में जमा करवा दें, अन्यथा प्रॉपर्टी को सील करने के साथ-साथ अटैच भी किया जाएगा। इसके पश्चात सम्बंधित व्यक्ति की प्रॉपर्टी की नीलामी कर नगर निगम अपना सम्पत्ति कर वसूल करेगा।

यह भी पढ़ें  : Mahendragarh Cricket Team: हकेवि की क्रिकेट टीम ने केबीसीएनएम विश्वविद्यालय, जलगांव को छह विकेट से हराया

Connect With Us: Twitter Facebook