ग्रेटर नोयडा। छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन एमसी मेरीकॉम ने यहां बिग बाउट इंडन बॉक्सिंग लीग में अपने अच्छे खेल और अच्छे व्यवहार से सबका दिल जीत लिया। इस साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मेरीकॉम ने नैशनल चैम्पियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सविता को फ्लाईवेट वर्ग में तीनों राउंड में एकतरफा ढंग से हराया और मुकाबले के बाद उन्होंने सविता की दिल खोलकर तारीफ भी की। मेरीकॉम के खासकर बाएं हाथ के पंच निर्णायक रहे और कुछ चुनिंदा पंचों की मदद से ही उन्होंने मुकाबला अपने नाम कर लिया। पहला दिन पंजाब पैंथर्स के नाम रहा जिसने ओड़िशा वॉरियर्स को 5-2 से हराया। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में कॉमनवेल्थ गेम्स के पूर्व चैम्पियन मनोज कुमार इस मुकाबले के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये। उन्होने दिन के पहले ही मुकाबले में 69 किलों वर्ग में उज्बेकिस्तान के यूक्रेनियन चैम्पियन को एकतरफा मुकाबले में हराकर सबका दिल जीत लिया। पिछले 13 वर्षों से सीनियर वर्ग में खेल रहे मनोज ने इंजरी के बाद उतरकर इस बाद का अहसास ही नहीं होने दिया कि वह लम्बे समय बाद लौटे हैं।