इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल में एमबीबीएस की स्टूडेंट पिछले 18 दिनों से बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में कर रहे हैं प्रदर्शन आज कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से निकलकर करनाल की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय में पहुंचे और सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ।
स्टूडेंट का कहना है कि हम चल 18 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारी सुनने को तैयार नहीं है इसी के विरोध में हमने आज शाम तक का अल्टीमेटम दिया है अगर सरकार नहीं मानी तो हम पंचकूला जाकर और भी कुछ कर सकते हैं वही इन स्टूडेंट को रेजिडेंस डॉक्टरों का भी समर्थन मिल रहा है।
सरकार से नई नीति को रद करने की मांग
नीट में बेहतर रैंक लाने वाले विद्यार्थी को हरियाणा के मेडिकल कालेजों दस लाख रुपये देने के विरोध में प्रदर्शन का 18 दिन से कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज के स्टूडेंट्स ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से नई नीति को रद करने की मांग की। आरोप है कि हरियाणा के सरकारी मेडिकल कालेजाें में अधिक फीस के कारण स्टूडेंट्स दूसरे राज्यों में दाखिला लेना पसंद कर रहे हैं जिसके चलते यहां की सीटें खाली रह गई हैं।
रोष जता रहे स्टूडेंट्स
50 हजार रुपये की जगह दस लाख रुपये जमा करवाने होंगे , रोष जता रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि वर्ष-2020 में दाखिले के दौरान सालाना 50 हजार रुपये फीस जमा करवानी होती थी। इसके अलावा सात साल नौकरी करने या 40 लाख रुपये जमा करवाने का शपथ पत्र दिया गया था।
वर्ष-2021 में सत्र में भी नौकरी की सिक्योरिटी मेडिकल स्टूडेंट को नहीं दी गई। वर्ष-2022 में नई पालिसी के तहत स्टूडेंट्स से दस लाख रुपये जमा करवाने के लिए कहा गया है और शपथ पत्र में लिख कर देना होगा कि वे इस पालिसी को कोर्ट में चुनौती भी नहीं दे सकते हैं। 15 दिन में स्वजनों के लिए दस लाख रुपये जमा करवाना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें : रिटेल/होलसेल ड्रग विक्रेताओं की दुकानों पर कड़ी नजर रखें और रेड बढ़ाएं : डीसी अनीश
ये भी पढ़ें :राष्ट्रीय स्वयंसेवक सोनिया देवी को जिला श्रेष्ठ युवा पुरस्कार देकर किया सम्मानित
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर