इशिका ठाकुर,करनाल:

करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों का प्रदर्शन 1 महीने से लगातार जारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मीटिंग के बाद छात्रों का प्रोटेस्ट जारी मीटिंग में शामिल छात्रों का कहना है कि जब पहले सरकार ड्राफ्ट तैयार करें उसके बाद ही कोई हम फैसला लेंगे हम ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं लेकिन सरकार कांटेक्ट पर भेजना चाहते हैं

पांच घंटे तक बैठक चली

हरियाणा निवास में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और एमबीबीएस विद्यार्थियों की पांच घंटे तक बैठक चली। दोपबर बाद तीन बजे से रात आठ बजे तक हुई दो दौर की बैठक में पॉलिसी के तमाम बिंदुओं पर मंथन किया गया। पॉलिसी में किए संशोधन के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया।

बोडं पॉलिसी को 7 साल की जगह 5 साल किया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ चंडीगढ़ में हुई मीटिंग से एमबीबीएस के छात्र नहीं संतुष्ट उनका कहना है कि हमें अब डराया धमकाया जा रहा है बोडं पॉलिसी को 7 साल की जगह 5 साल किया गया है और महिला छात्रों के लिए 10 परसेंट कम किया गया है जो राशि 27 लाख बनती है लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हैं 30 लाख या 27 लाख किसी भी मिडिल क्लास फीमली के लिए बहुत मुश्किल है जब हमारे मुख्यमंत्री जी का विजन है कि सौ मरीजों पर एक डॉक्टर हो तो कॉन्ट्रैक्ट बेसिस की बात बीच में आए ही क्यों रही है क्यों हमारे से सेवा करने का मौका छीना जा रहा है अगर ऐसा है तो मै महिला एमबीबीएस स्टूडेंट होने के नाते इस को ठुकराती हूं हमें अब डर धमकाया जा रहा है हमारी अटेंडेंस को लेकर भी कई तरह की बातें की जा रही हैं।

ये भी पढ़े: सामाजिक व भावनात्मक अधिगम प्रशिक्षण का समापन

Connect With Us: Twitter Facebook