MBBS and BDS Counseling: एमबीबीएस व बीडीएस की कांउसलिंग का दूसरा राउंड संपन्न

0
582
MBBS and BDS Counseling
संजीव कौशिक, रोहतक:
MBBS and BDS Counseling: पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के निदेशक कार्यालय मे सोमवार को डीन एकेडमिक अफेयर अशोक चौहान के दिशा निर्देशन मे एमबीबीएस व बीडीएस की कांउसलिंग का द्वितीय राउंड का आयोजन किया गया।(MBBS and BDS Counseling) कांउसलिंग काफी शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई।
जानकारी देते हुए डिन एकेडमिक अफेयर अशोक चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह निदेशक कार्यालय में सरकारी मेडिकल कालेज, सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेज मे एमबीबीएस व बीडीएस की सीटों को भरने हेतु आज दूसरे राउंड की काउंसलिंग का आयोजन किया गया था।(MBBS and BDS Counseling)
काउंसलिंग सेक्रेटरी डॉ संजय कुमार ने बताया कि अशोक चौहान के दिशा निर्देशन में सोमवार को दूसरे राउन्ड की  कांउसलिंग शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। डॉ. संजय ने बताया कि अभी इस सप्ताह में ही प्राइवेट कॉलेजों की भी काउंसलिंग आयोजित की जाएगी । इस अवसर पर डॉ अशोक राठी , ईश्वर लाल गोस्वामी, डिप्टी सुप्रिडेंट अजय  कादियान सहित विभिन्न कालेजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।