• नायब सिंह के प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर सनौली रोड चांदनी बाग में लड्डू बांट ढोल नगाड़े बजा मनाया गया जश्न
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : हरियाणा विकास की दौड़ में बहुत आगे है। अब मुख्यमंत्री के नाते नायब सिंह विकास की रफ्तार को तेज करेंगे। ये शब्द भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख ओबीसी मोर्चा डॉ राजबीर आर्य ने सनौली रोड पर नायब सिंह के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में मयूर सैनी द्वारा आयोजित जश्न समारोह में कहे। इस मौके पर लड्डू बांट कर तथा ढोल नगाड़ों को बजा कर जश्न मनाया। भाजपा के पूर्व  जिला महामंत्री ने रविन्द्र भाटिया ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर शानदार काम किया है। राज्य मंत्री तथा सांसद के तौर पर उम्दा काम किया। अब मुख्यमंत्री के रूप में भी शानदार काम करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ईश कुमार राणा ने कहा की जिस प्रकार मनोहर लाल ने व्यवस्था परिवर्तन के काम किया उसी को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ शासन प्रशासन देंगे। कार्यक्रम संयोजक व इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन सनौली रोड के प्रधान मयूर सैनी ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा की ये पूरे ओबीसी समाज का सम्मान है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मयूर सैनी, दिनेश सैनी, अमन बीका, अनु मलिक, ईश कुमार राणा, पंडित पंकज शर्मा, यशराज जताना, कुणाल गुप्ता, राजेश सिंगला, राजबीर आर्य, रविंद्र भाटिया, अनूप सैनी, परवीन सैनी, कपिल बरेजा, नरेंद्र सैनी, वासु सिंगला, विजय सहगल, कमल गोस्वामी, परवीन बरोका, रविंद्र मंडल व विशाल गोस्वामी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।