यमुनानगर : मेयर ने शहर की कालोनियों में लिया जलभराव की स्थिति का जायजा

0
379

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
नगर निगम मेयर मदन चौहान ने शनिवार सुबह बारिश के बाद शहर की विभिन्न कालोनियों की जलभराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 16 की कई कालोनियों का दौरा किया। यहां उन्होंने राजा गार्डन, लेबर कालोनी, इंदिरा कालोनी व अन्य कालोनियों में पानी की निकासी व सड़कों का जायजा लिया। वहीं, लोगों के घर-घर जाकर उनकी समस्याएं सुनी। निरीक्षण के दौरान कालोनियों में पानी की निकासी व टूटी सड़कों की समस्याएं सामने आई। जिनके समाधान के लिए मेयर मदन चौहान ने मौके पर ही संबंधित एक्सईएन को फोन पर निर्देश दिए। मेयर चौहान ने कहा कि जल्द ही कॉलोनी में पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड नालियों, पक्की सड़कों व स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा पानी की निकासी के लिए जल्द ही हीरा पेट्रोप पंप के पास आईपीएस (इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन) बनाया जाएगा।
नगर निगम मेयर मदन चौहान शनिवार सुबह वार्ड नंबर 16 से पार्षद का चुनाव लड़ चुके संदीप धीमान, विपिन भल्ला, दिनेश उपाध्याय, सुशील अरोड़ा, संदीप रोहिला, रिशू रोहिला के साथ जलभराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। पहले उन्होंने राजा गार्डन व इंदिरा गार्डन का दौरा किया। हालांकि यहां बारिश के बाद ठहरा पानी उतर चुका था। लोगों ने बताया कि बारिश में यहां जलभराव होता है। मेयर चौहान ने निगम एक्सईएन रवि ओबरॉय का फोन कर पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर चौहान लेबर कालोनी में पहुंचे। यहां उन्होंने एक गली क्षतिग्रस्त हालत में मिली। इसके अलावा पानी की निकासी की समस्या सामने आई। मेयर चौहान ने एक्सईएन को फोन कर गली का एस्टीमेट तैयार करवाकर जल्द निर्माण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही पानी की निकासी का समाधान करने के भी निर्देश दिए। मेयर चौहान ने कहा कि जल्द ही इन कालोनियों में पक्की गलियों व पानी निकासी के लिए अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए हीरा पेट्रोल पंप के नजदीक इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन का निर्माण करवाया जाएगा। जहां वार्ड नंबर 16, 19 व 20 की दर्जनों कॉलोनी से बरसाती पानी की निकासी की जाएगा। पंपिंग स्टेशन को आगे कमानी चौक के पास एसटीपी में जाने वाली सीवरेज लाइन में जोड़ा जाएगा।