मेयर शक्तिरानी शर्मा का सख्त एक्शन, निगम में खलबली Mayor Shaktirani Sharma’s Strict Action

0
795
Mayor Shaktirani Sharma's Strict Action
Mayor Shaktirani Sharma's Strict Action

Mayor Shaktirani Sharma’s Strict Action

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Mayor Shaktirani Sharma’s Strict Action : मेयर शक्तिरानी शर्मा की ओर से बुधवार को बुलाई अंबाला नगर निगम की रिव्यू (समीक्षा बैठक) में अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। ये वाकया तब पेश आया जब बैठक में अधिकारियों के खाली हाथ आने पर मेयर सख्ती से पेश आर्इं।

सख्ती के बाद हुए निर्देश जारी

सवाल-जवाब करने पर अधिकारियों ने तुरंत अपनी संबंधित ब्रांचों को निर्देश जारी कर दिए हैं। वैसे तो मेयर शक्तिरानी शर्मा की ओर से रखी बैठक में अधिकारियों ने सात दिन में सभी पत्रों का जवाब देने का विश्वास दिलाया था। आज इस मामले में सख्ती दिखाने के बाद मेयर शक्तिरानी शर्मा के निर्देश पर रिव्यू मीटिंग सात मार्च को बुलाई है। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में सभी ब्रांचों को भेजे पत्रों का जवाब बनाकर लाने के लिए कहा गया है। ईओ जरनैल सिंह ने कहा कि 7 मार्च की रिव्यू मीटिंग के लिए अधिकारियों को लेटर निकाल दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मेयर की ओर से भेजे पत्रों पर कार्रवाई की गई है यह सही है कि मेयर महोदय का जवाब नहीं दे पाए, ,लेकिन इसका कारण यह है कि वर्कलोड ज्यादा था। अब 7 तारीख को होने वाले मीटिंग में सभी ब्रांचों को जवाब लाने के निर्देश दिए हैं। यहां यह भी जिक्र करना जरूरी है कि मेयर शक्तिरानी शर्मा ने रिव्यू मीटिंग के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत की थी और आरोप लगाए थे कि पिछले एक साल में नगर निगम के अधिकारियों से 190 पत्र लिखकर जवाब मांगे, लेकिन 50 पत्रों के जवाब ही दिए गए।

सख्ती का असर दिखा निगम पर

उन्होंने यह भी आरोप लगाए थे कि रिव्यू मीटिंग में अधिकारी खाली हाथ आ गए थे, लेकिन जब अधिकारियों ने उन्होंने सख्ती से सवाल जवाब किया तो अधिकारियों ने सात दिन में सभी लेटरों का जवाब देने का आश्वासन दिया था, जिसका नगर निगम में असर नजर आया।

Mayor Shaktirani Sharma’s Strict Action

Also Read : 3 मार्च की पंचकूला रैली की तैयारी पूरी, झोंकेंगे पूरी ताकत Preparation For Panchkula Rally
Also Read : मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित करेगी हरियाणा सरकार