Mayor review meeting with officials बजट बैठक से पहले मेयर की अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग, निकाय मंत्री द्वारा दी गई हिदायतों की सख्ती से पालना के दिए आदेश

0
415
Mayor review meeting with officials
Mayor review meeting with officials

Mayor review meeting with officials बजट बैठक से पहले मेयर की अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग, निकाय मंत्री द्वारा दी गई हिदायतों की सख्ती से पालना के दिए आदेश

Mayor's review meeting with officials
Mayor’s review meeting with officials

आज समाज डिजिटल, अंबाला : अंबाला नगर निगम की हाउस की बैठक 28 मार्च को होनी है, लेकिन बजट की इस बैठक से पहले अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की और कई बिंदुओं पर चर्चा की।

मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर आदेश दिए गए कि वह निकाय मंत्री द्वारा भेजी गई हिदायतों का सख्ती से पालन करें और लोगों को राहत पहुंचाने का काम करें। सोमवार को हुई रिव्यू मीटिंग के मेयर शक्तिरानी शर्मा ने नियमों की हिदायतों को सख्ती से लागू करने के बाद निगम आयुक्त को लेटर लिखा है।

मेयर शक्तिरानी शर्मा ने 9 बिंदुओं को लेकर कमिश्नर को लेटर लिखा

अंबाला शहर नगर निगम की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने 9 बिंदुओं को लेकर कमिश्नर को लेटर लिखा है। जिसमें स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा भेजे गए बिंदुओं का हवाला दिया गया है। शक्तिरानी शर्मा ने अधिकारियों को आदेश दिए गए कि वर्ष 2022-23 का बजट आय व व्यय से संबंधित सभी विकल्पों को इसमें शामिल किया जाए और बकाया करों की रिकवरी सुनिश्चित की जाए।

इसी तरह 2 अप्रैल से पहले बजट को सरकार को भेजना सुनिश्चित करें। स्थानीय द्वारा मंत्री द्वारा दिए गए आदेशों को लागू करवाते हुए मेयर ने अधिकारियों को कहा कि हर महीने की 5 तारीख को करवाए गए विकास कार्यों का ब्यौरा और हुए खर्च से संबंधित जानकारी निकाय विकास पट पर लगाई जाए।

जो विभाग पेमेंट नहीं दे रहे हैं, उन्हें नोटिस भेजा जाए : मेयर शक्तिरानी शर्मा

साथ ही मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अधिकारियों को आदेश दिए गए नगर निगम एरिया में आने वाली सरकारी संपत्तियों का प्रापर्टी टैक्स, बकाया और ब्याज सहित टैक्स का विवरण एकत्रित किया जाए और जो विभाग पेमेंट नहीं दे रहे हैं, उन्हें नोटिस भेजा जाए। वहीं जिन लोगों के पास नगर निगम की दुकानें या फिर मकान को 20 साल हो गए हैं, उन्हें मालिकाना हक देने के लिए लेटर के अनुसार कार्रवाई की जाए, ताकि लोग इस योजना का लाभ उठा सके।

मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि वह नगर निगम की प्रापर्टी का रिकॉर्ड बनाए, ताकि रिकॉर्ड के आधार पर यह फैसला किया जा सके कि कैसे नगर निगम की इनकम को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि नए सर्वे में काफी गलतियां हैं। मेयर ने कहा कि लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए वार्ड स्तर पर कैंप लगाए जाए और बकायदा लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जाए।

Read More : Police merciful on councilor Ruby Sauda, accused in the murder हत्या में आरोपी पार्षद रूबी सौदा पर मेहरबान पुलिस

Connect With Us : Twitter Facebook