Mayor Renubala Gupta : प्रशिक्षण शिविर से निखरेंगे कलाकार: मेयर रेणूबाला गुप्ता

0
193
मेयर रेणुबाला गुप्ता
मेयर रेणुबाला गुप्ता

Aaj Samaj, (आज समाज), Mayor Renubala Gupta,करनाल, 26अप्रैल, इशिका ठाकुर :सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की भजन पार्टियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को करनाल के डॉ. मंगल सैन सभागार में किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के ओएसडी पब्लिसिटी गजेंद्र फौगाट ने की। इस दौरान बतौर मुख्यतिथि मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद, हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने की शिरकत की।

इस प्रशिक्षण शिविर में करनाल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार और रोहतक जिले की नियमित व सूचीबद्ध पार्टियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी और उनकी प्रस्तुतियों में किस तरह सुधार किया जा सकता है, इस संबंध में सुझाव दिए गए। मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फौगाट व हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने कलाकारों को प्रस्तुतियों के संबंध में अलग-अलग टिप्स दिए और किस तरह से इसे और बेहतर बनाया जा सकता है, उसके गुण सिखाए।

इस अवसर पर बोलते हुए करनाल नगर निगम की मेयर रेणुबाला गुप्ता ने कहा कि कलाकारों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करना सरकार व लोक संपर्क विभाग की अच्छी पहल है। हरियाणा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य लोक संपर्क की इन भजन पार्टियों द्वारा किया जाता है। इस प्रशिक्षण शिविर से अवश्य ही यह कलाकार ओर निखरेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार निरंतर विकास कार्य कर रही है। आज बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरियों की बात हो या बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रमों की, हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर सफल हुई है। भविष्य में भी हरियाणा इसी तरह प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन पर सूचना, लोक संपर्क, भाषा और संस्कृति विभाग की पूरी टीम को बधाई दी।