प्रवीण वालिया,करनाल :
Mayor Renu Wala Gupta’s statement About women Empower : मेयर रेनू वाला गुप्ता ने कहा है कि आधुनिक दौर में महिलाओं की भूमिका बदल रही है । उनका कार्यक्षेत्र घरों के भीतर सीमित न होकर दायरा बढ़ा है । महिलाओं को आज आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनने की जरूरत है । समाज में पुरुषों के साथ महिलाएं भी कदम कदम से मिलाकर साथ चल रही हैं। पुरुष समाज अब महिलाओं को उनका अधिकार दे रहा है ।
वह करनाल में आज विभिन्न स्थानों पर महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में बोल रही थीं। वह आज सीएसई वीमैन बेली वर्कशाप कार्यक्रम में पहुंची। वहां पर उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को अपने आपको सशक्त बनाने के लिए काम करना होगा।
सभी सीएसई चलाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित (Mayor Renu Wala Gupta’s statement About women Empower)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर महिलाओं के सम्मान में इस मौके पर हरियाणा में सीएसई चलाने वाली सभी महिलाओं को सम्मानित किया। सीएई द्वारा करनाल जिले में दी गई वैन को हरि झंड़ी दी जो की स्लम एरिया में रह रहे बच्चो को शिक्षा देने का कार्य करेगी। इस दौरान आशीष शर्मा जी स्टेट हैड, प्रभजोत सिंह जी सीनियर मैनेजर, आशिमा सिंह परवीन, विनोद कुमार डिस्ट्रिक्ट मैनेजर व हरियाणा में सभी सीएसई चलाने वाली महिला शक्ति उपस्थित रही।
सफाई कर्मचारी महिलाओं को किया गया सम्मानित (Mayor Renu Wala Gupta’s statement About women Empower)
इसी तारतम्य में आज लेडीस इंडस्ट्रियल होम, सेवा समिति, कुंजपुरा रोड पर महिला दिवस कार्यक्रम में पहुंचीं। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय भटला , पंकज भारती प्रधान रूपनारायण चांदना, प्रवेश गाबा पुजारी आहूजा , रामा मदान व सभी गणमान्य नागरिक व विद्यालय की छात्राएं महिला शक्ति उपस्थित रही। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नगर निगम की सफाई कर्मचारी महिलाओं को सैक्टर 6 पार्क में सांसद संजय भाटिया द्वारा सम्मानित किया गया।
महिला दिवस पर ये सभी रहे उपस्थित (Latest Karnal News)
इस दौरान मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय भटला जी, पार्षद बहन मेघा भंडारी , संकल्प भंडारी, अशोक भंडारी व सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महिला दिवस पर महिला थाना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान डीएसपी हिमांद्री कौशिक, श्रीमती रेखा , पार्षद बहन मेघा भंडारी, पार्षद बहन रजनी परौचा , पार्षद बहन नीलम सिरसी , श्रीमती मनजीत , श्रीमती सुनीता अरोड़ी व सभी महिला पुलिस शक्ति उपस्थित रही।