• कहा -मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में करनाल का हो रहा चहुंमुखी विकास,

Aaj Samaj (आज समाज), Mayor Renu Bala Gupta, प्रवीण वालिया, करनाल 21 दिसंबर :
महापौर रेनू बाला गुप्ता ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 20 में नागरिकों को करीब 1 करोड़ 5 लाख 26 हजार रुपये के तीन विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें गांव उचाना में बाबा फतेह नाथ भवन, वाल्मिक चौपाल और अम्बेडक़र भवन का निर्माण कार्य शामिल है।

शुभारंभ अवसर पर वार्ड पार्षद मोनू, कार्यकारी अभियंता प्रिंयका सैनी तथा जेई रवि कुमार मौजूद रहे। विकास कार्यों की जानकारी देते महापौर ने बताया कि गांव उचाना में बाबा फतेह नाथ भवन बनाया जाएगा। इसमें 30 गुणा 50 फुट के आयताकार आकार में एक हाल का निर्माण किया जाएगा। हाल के साथ कमरा, शौचालय तथा भवन की बाउंडरी वाल भी की जाएगी।

इस पर अनुमानित 30 लाख 38 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी और यह कार्य आगामी 4 माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त उचाना में ही वाल्मिकी चौपाल का निर्माण किया जाएगा। इस भवन में 35 गुणा 60 फुट का एक बड़ा हाल बनाया जाएगा। इसमें भी हाल के साथ कमरा, शौचालय तथा चौपाल की बाउंडरी वाल बनाई जाएगी। इस पर अनुमानित 40 लाख 34 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी और इस कार्य को भी अगले 4 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

तीसरे कार्य की जानकारी देते मेयर ने बताया कि उचाना गांव में अम्बेडक़र भवन का निर्माण किया जाएगा। इस पर 34 लाख 54 हजार रुपये खर्च आने का अनुमान है। भवन में 30 गुणा 50 फुट के हाल के अतिरिक्त कमरा, शौचालय तथा बाउंडरी वाल का निर्माण किया जाना है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने में भी करीब 4 माह का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त भवनो के निर्माण के लिए पार्षद व समाज की ओर से प्रार्थना की गई थी, जिसे स्वीकार करते हुए निगम इंजीनियरों को इनके एस्टीमेट बनाकर आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद मोनू ने उचाना गांव के स्टेडियम में ट्रैक, झूले इत्यादि सुविधाएं बढ़ाने की महापौर के समक्ष अपनी मांग रखी। उन्होंने गांव में ओर एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईटें लगवाने तथा निर्माणाधीन रेन वाटर हार्वेस्टर यानि वर्षा जल संचयन यंत्र के कार्य को तेजी से करवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इसके बनने से जोहड़ के पानी की पर्याप्त निकासी हो पाएगी। महापौर ने मौके पर ही पार्षद द्वारा रखी गई मांगों को पूर्ण करवाने का आश्वासन दे दिया।

महापौर ने मौके पर मौजूद नागरिकों को विकास कार्य शुरू होने पर बधाई दी और कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ करनाल शहर का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकाय कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है, कार्य प्रगति पर चलते रहेंगे। उन्होंने मौके पर मौजूद जेई को निर्देश दिए कि काम में गुणवत्ता बनाए रखें, रेगूलर साईट विजिट करें तथा निर्माण सामग्री के सैम्पल भरकर उनकी जांच भी करवाई जाए। उन्होंने कार्यों पर निगरानी बनाए रखने के लिए एक्सईएन को रेंडमली साईट विजिट करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर पार्षद मोनू ने निर्माण कार्यों का शुभारंभ करने पर मेयर का धन्यवाद किया और वार्ड वासियों को भी बधाई दी।

शुभारंभ अवसर पर पार्षद व वार्ड वासियों की ओर से महापौर का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच सत्यपाल सिंह, कुलदीप राणा, तरसेम राणा, राजीव राणा, कंवर पाल, मोहन लाल शर्मा, बृज मोहन शर्मा, संजीव शर्मा, धर्मपाल शर्मा, सुशील राणा तथा देवेन्द्र गौतम के अतिरिक्त अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं उपस्थित रही।