- शहर को बदलकर दिखाया, विपक्षी भी इनके मुरीद, मनोहरलाल उनकी हर मंच पर करते हैं प्रशंसा
Aaj Samaj (आज समाज), Mayor Renu Bala Gupta, करनाल,31 अक्टूबर, इशिका ठाकुर :
पूरे हरियाणा में करनाल की मेयर के चर्चे है क्योंकि इन्होंने करनाल में विकास को एक नई दिशा दी है करनाल में मेयर आम जनता के दुख-सुख में साथ खड़ी रहती है सीएम सिटी की मेयर रेणु बाला गुप्ता ने अपनी प्रतिभा से पूरे हरियाणा में अलग ही पहचान बना ली है।
हरियाणा में यह संदेश जाता है कि मेयर हों तो रेणु बाला जैसीं। कभी विपक्षी कहते थे कि रेणु ज्यादा दिन तक राजनीति में नहीं टिक सकेंगी, वही विपक्षी अब कहते हैं कि रेणु बाला ने करनाल का कायाकल्प कर दिया। आज करनाल वासीयो ने मेयर का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया है । अगर बात करे सीएम मनोहरलाल की योजनाओं को उन्होंने धरातल पर उतार दिया।
अफसरों के साथ ऐसा तालमेल उनका रहता है कि कोई काम रुकता नहीं है। आज रेणु बाला का जन्मदिवस है। सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के नेता भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। दरअसल, मेयर रेणु बाला आम जनता के दुख-सुख में साथ रहती हैं। भाजपा के संगठन को भी मजबूत किया है। तभी तो हरियाणा में लोग कहते हैं, मेयर हो तो करनाल जैसी
पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सपने से प्रेरित होते हुए करनाल मेयर रेणु बाला।
- Reliance Jio : भाषाओं की दीवारें तोड़ देगा रिलायंस जियो का ‘AI बेस्ड स्किल डेवलेपमेंट’ सॉल्युशन
- Aaj Ka Rashifal 31 October 2023 : इन राशि वालो की धर्म-कर्म में बढ़ेगी रुचि, बाकी जाने अपनी राशि का हाल
- Haryana Central University : हकेवि में निवेश जागरूकता पर वेबिनार आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook