Aaj Samaj (आज समाज), Mayor Renu Bala Gupta, करनाल,28 सितंबर(प्रवीण वालिया):
महापौर रेनू बाला गुप्ता ने शहर के वार्ड नम्बर 8 में अनुमानित 1 करोड़ 5 लाख रुपये के दो विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद मेघा भंडारी व समाजसेवी संकल्प भंडारी मौजूद रहे।
महापौर ने कार्यों की जानकारी देते बताया कि सैक्टर-14 स्थित पंडित चिंरजी लाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से मुगल कैनाल तक डिवाईडिंग रोड का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुदृढ़ीकरण कार्य में नगर निगम की ओर से अनुमानित 74 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसी वार्ड के सैक्टर-6 में मौजूद मार्किट के पार्किंग क्षेत्र की विशेष मुरम्मत की जाएगी, ताकि मार्किट जल भराव इत्यादि न हो सके और यहां आने वाले नागरिकों को वाहन खड़े करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि इस कार्य में अनुमानित 31 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
मेयर ने बताया कि मानसून सीजन की समाप्ति के बाद नगर निगम की अभियांत्रिकी शाखा की ओर से सभी वार्डों में मुरम्मत कार्य करवाए जाने को लेकर अनुमान तैयार कर निविदाएं आमंत्रित की गई थी। उसके बाद वार्डों में कार्य शुरू करवाए गए। उन्होंने बताया कि पैच वर्क, गलियों की रिपेयर, गड्डे भरने, नालियां रिपेयर, सीवरेज व मेनहोल के ढक्कन, नाला स्लैब, इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉग गलियों की रिलेयिंग, पानी निकासी व पार्कों की रिपेयर करने जैसे जन सुविधाओं की मरम्मत के कार्य सभी वार्डों में करवाए जा रहे हैं। इन कार्यों पर अनुमानित 3 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
नागरिकों की सुविधाओं के लिए रोड नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है : मेयर
महापौर ने शुभारंभ अवसर के पश्चात नागरिकों को सम्बोधित करते कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश का एक समान विकास किया जा रहा है। मेयर ने कहा कि नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए प्रदेश में रोड नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। अमृत परियोजना के तहत सीवरेज और स्टोरम वाटर नेटवर्क को भविष्य की जनसंख्या के आधार पर मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ-साथ नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए पुरानी पाईप लाईनो को बदलने या मरम्मत योग्य लाईनो को दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को उनकी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद मेघा भंडारी ने विकास कार्य शुरू करने पर महापौर का धन्यवाद किया। इस मौके पर आर.डब्ल्यू.ए. प्रधान सतीश गोयल, कुलदीप शर्मा, ललित सेठ, हरजीत दुआ, इंदरजीत शर्मा, सैक्टर 6 मार्किट सचिव महेश गुलाटी के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Health Tips : टाइफाइड होने पर बरतें ये सावधानियां, इन नुस्खों से मिलेगा जल्द आराम
यह भी पढ़े : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री