Mayor Renu Bala Gupta ने सैक्टर-14 व मुगल कैनाल फेज-2 क्षेत्र का किया निरीक्षण

0
401
महापौर रेनू बाला गुप्ता
महापौर रेनू बाला गुप्ता
  • सामुदायिक केन्द्र का सौंदर्यकरण करने के दिए निर्देश

Aaj Samaj (आज समाज), Mayor Renu Bala Gupta, प्रवीण वालिया, करनाल 9 अगस्त:
महापौर रेनू बाला गुप्ता ने सैक्टर-14 आर.डब्ल्यू.ए. व नागरिकों की मांग पर वार्ड के सामुदायिक केन्द्र, गलियों व मुगल कैनाल फेज-2 क्षेत्र का मौका निरीक्षण किया। महापौर के साथ वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संकल्प भंडारी, अधीक्षण अभियंता श्याम सिंह, कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा, समाजसेवी बृज गुप्ता तथा अशोक भंडारी मौजूद रहे।

मुगल कैनाल फेज-2 में दोनो ओर इंटरलॉकिंग टाईलें लगाने के कार्य को जल्दी करवाने के निर्देश दिए, ताकि सब्जी मंडी से रेहडिय़ों को यहां शिफ्ट किया जा सके। इसके अतिरिक्त मुगल कैनाल के साथ सैक्टर-14 की साईड एक दीवार की रिपेयर करने के भी इंजीनियरों को निर्देश दिए, ताकि असमाजिक तत्व सैक्टर में प्रवेश न कर सकें।

इसके पश्चात महापौर ने सैक्टर-14 के सामुदायिक केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। नागरिकों की मांग पर भवन का सौंदर्यकरण करने के निर्देश इंजीनियरों को दिए। मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियंता ने बताया कि भवन के सौंदर्यकरण के कार्य करवाए जा रहे हैं, इसके लिए निगम 10 लाख रुपये खर्च करेगा। मौके पर भवन की बाउंडरी वाल को ऊंचा करने का काम किया जा रहा था। महापौर ने निर्देश दिए कि भवन परिसर में प्लस्तर, पेंट, खिडक़ी-दरवाजों की टूट-फूट इत्यादि सभी कार्य अच्छे से करवाए जाएं। उन्होंने सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह को निर्देश दिए कि सामुदायिक केन्द्र की अच्छे से साफ-सफाई करवाई जाए। परिसर में उगी घास-फूस की सफाई करवाई जाए। इसके अतिरिक्त सीवर कवर, ट्रैक व लाईट इत्यादि भी ओके रहनी चाहिए। बागवानी शाखा की ओर से केन्द्र में सुंदर पौधे व पेड़ लगाने की भी बात कही।

इसके पश्चात मेयर ने सामुदायिक केन्द्र के आस-पास की गलियों का निरीक्षण किया। गलियों के दोनो ओर कच्ची बर्म पर कुछ जगह घास उगी देख उन्होंने सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि इसकी तुरंत प्रभाव से सफाई करवाई जाए। एक्सईएन मोनिका शर्मा को निर्देश दिए कि गलियों के दोनो ओर इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाने के लिए एस्टीमेट तैयार करें।

इस अवसर पर आदर्श एन्कलेव सैक्टर-14 से अंकुर गुप्ता, चंदन गर्ग, राधे श्याम गर्ग, आशीष गुप्ता, डॉ. रजत मीमानी, डॉ. सचदेवा, डॉ. गिरीश चाटले, डॉ. बलबीर चौधरी, लवलेश गुप्ता तथा ईश्वर के अतिरिक्त नगर निगम के सहायक अभियंता सुनील भल्ला, कनिष्ठï अभियंता गौरव हुड्डा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Civil Ration Depot : नागरिक राशन डिपू का लाईसेंस लेने के लिए सरल पोर्टल पर अब 14 अगस्त तक करें ऑनलाईन आवेदन : डीएफएससी

यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव

Connect With Us: Twitter Facebook