Mayor Panna Lal Bhatia: मेयर पन्ना लाल भाटिया ने किया विकास कार्यों का दौरा

0
610
Mayor Panna Lal Bhatia

आज समाज डिजिटल, पठानकोटः

Mayor Panna Lal Bhatia: पठानकोट नगर निगम के मेयर पन्ना लाल भाटिया ने किया वार्ड नंबर 3 का दौरा किया और वहाँ चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

Read Also: FIR registered for giving intelligence to the army: सोशल मीडिया पर सेना की खुफिया जानकारी देने पर 2 के विरुद्ध मामला दर्ज

समस्याओं को गंभीरता से सुन दिया आश्वासन Mayor Panna Lal Bhatia

वार्ड वासीयों की समस्यओं को भी गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके वार्ड के जो भी कार्य रह गए है वह सभी पहल के आधार पर किये जायेंगे।(Mayor Panna Lal Bhatia) उन्होंने कहा कि पठानकोट शहर के विकास मे किसी किस्म की कोई कमी नही छोड़ी जायेगी और हर सम्भव प्रयास किये जाएँगे । इस अवसर पर रोहित, विक्रांत व अन्य वार्ड वासी उनके साथ उपस्थित थे।

Read Also:113 year old Ram Lal Passed Away: 113 वर्षीय वैध राम लाल का निधन