प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
नगर निगम कार्यालय बनाने के लिए मेयर मदन चौहान ने मंगलवार को गधौली एरिया में खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया। यहां पर नगर निगम की लगभग साढ़े चार एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है। उनके साथ निगम के सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, चीफ इंजीनियर अशोक राठी, उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, एटीपी प्रवेश कौशिश व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि कुछ साल पहले मुख्यमंत्री ने नगर निगम का नया भवन बनवाने की घोषणा की थी। जिसके बाद नगर निगम का नया भवन बनाने के लिए पंचायत भवन के पीछे खाली पड़ी जमीन को प्रस्तावित किया गया। वहां भवन बनाने के लिए नगर निगम की ओर से 28.28 करोड़ रुपये का टेंडर भी लगाया था। लेकिन जमीन पर विवाद होने के कारण उस पर अदालत द्वारा स्टे लगाई हुई है। जिसके बाद अब निगम के नए भवन के लिए नगर निगम नई जमीन देख रहा है। जमीन ऐसी जगह देखी जा रही है, जो दोनों शहर जगाधरी व यमुनानगर के निवासी सुगमता से आ जा सके। इसी के चलते मंगलवार को मेयर मदन चौहान निगम अधिकारियों के साथ गधौली एरिया में खाली पड़ी लगभग साढ़े चार एकड़ का मुआयना करने पहुंचे। यहां निगम के पटवारी कुलदीप व एटीपी प्रवेश कौशिश ने जमीन का नक्शा मेयर मदन चौहान को दिखाया। नक्शा में मेयर मदन चौहान व अन्य अधिकारियों ने नगर निगम की जमीन को देखकर उसका मुआयना किया। यह कार्यालय दोनों शहरों का संयुक्त कार्यालय बनाया जाना है। मेयर मदन चौहान का कहना है कि शहरवासियों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए दोनों शहर के बीच में कार्यालय बनाए जाने के लिए जगह का चयन किया जाना है। मंगलवार को इसके लिए गधौली एरिया में खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया गया है। अभी साइट फाइनल नहीं की गई है। साइट फाइनल होते ही निगम कार्यालय का नया भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.