Aaj Samaj (आज समाज),Mayor Dr. Mangal Sain, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर ईवीएम वेयर हाउस के भवन में ईवीएम व वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग की जा रही है। नगराधीश डॉ. मंगल सैन ने आज इस एफएलसी प्रक्रिया का जायजा लिया।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में फर्स्ट लेवल चेकिंग प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान सभी मशीनों में वोट डालकर यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है तथा ओके होने के बाद वापिस इन्हें स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है। इस सारी प्रक्रिया की वेबकास्टिंग के जरिए सीधे चुनाव आयोग भी नजर रखे हुए हैं।
इस मौके पर नायब तहसीलदार चुनाव विनोद तंवर तथा सहायक नीरज कुमार के अलावा विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Connect With Us: Twitter Facebook