यमुनानगर : मेयर ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

0
409

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वीरवार को ओपी जिंदल पार्क के सामने अन्नपूर्णा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर मदन चौहान, भाजपा जिला महामंत्री कृष्णा सिंगला, भाजपा मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, पार्षद सुरेंद्र शर्मा व अन्य ने लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरण किया। इसके अलावा क्षेत्र के सरकारी राशन डीलरों की दुकानों पर भी मेयर मदन चौहान व भाजपा कार्यकतार्ओं की मौजूदगी में राशन वितरण किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि मेयर मदन चौहान ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया और दर्जनों जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। मेयर मदन चौहान ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरूआत प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। योजना के तहत जहां देश में करोड़ों लोगों की इस योजना का लाभ मिलेगा। वहीं, यमुनानगर में एक लाख 45 हजार जरूरतमंद परिवारों को यह राशन निशुल्क वितरित किया जाएगा। जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पूरे देश में सभी सरकारी राशन डिपो पर निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा ने कहा कि हर अच्छा काम समाज के लिए किया जा रहा है, वंचित वर्ग के लिए भी विशेष योजनाए चलाई जा रही है, जिनमें से अन्नपूर्णा योजना एक विशेष योजना है।