Mayawati’s attack on central government, threat of economic slowdown in the country: मायावती का केंद्र सरकार पर वार, देश में आर्थिक मंदी का खतरा केंद्र इसे गंभीरता से ले

0
278

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार का आर्थिक मामले में सर्तक रहने की सलाह दी। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि देश भयंकर आर्थिक मंदी की कगार पर है और व्यापारी वर्ग परेशान है। केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेने की सलाह दी है। मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि देश में व्यापक बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, अशिक्षा, स्वास्थ्य, तनाव, हिंसा आदि की चिन्ताओं के बीच अब आर्थिक मन्दी का खतरा है, जिससे देश पीड़ित है। व्यापारी वर्ग भी काफी दु:खी व परेशान हैं। छटनी आदि के उपायों के बाद वे आत्महत्या तक को मजबूर हो रहे हैं। केंद्र इसे पूरी गंभीरता से लें। बता दें कि मायावती अपने ट्विटर हैंडल पर काफी सक्रीय रहती हैं और आए दिन इस पर तमाम मुद्दों पर ट्वीट करती हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, राजस्थान में कांग्रेस सरकार की घोर लापरवाही व निष्क्रियता के कारण बहुचर्चित पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में सभी छह आरोपी निचली अदालत से बरी हो गए। यह दुभार्ग्यपूर्ण है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के मामले में वहां की सरकार अगर सतर्क रहती तो क्या यह संभव था? शायद कभी नहीं।