नई दिल्ली। भारतीय टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में शानदार दोहरा शतक जमाया। मयंक ने टेस्ट में पहली बार शतक बनाया और इसे दोहरे शतक में तब्दील करते हुए 215 रन बनाए। पूर्व दिग्ग्ज वीवीएस लक्ष्मण ने मयंक के बल्लेबाजी की तुलना पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के साथ की है। वीवीएस ने मयंक की बल्लेबाजी देखने के बाद कहा, वह एक ताकतवर खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस मैच को किसी घरेलू क्रिकेट मुकाबले की तरह से लिया। आम तौर पर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के तरीके में बदलाव करते हैं लेकिन उन्होंने दोनों ही जगह एक जैसा ही खेलने का तरीका बनाए रखा है। मानसिक मजबूती और स्थिरता उनकी सबसे बड़ी ताकत है और वह बिल्कुल निडर होकर खेले जैसे वीरेंद्र सहवाग खेलते थे।
वीवीएस ने यह सारी बातें मैच के दौरान कॉमेंट्री के दौरान कही। उनके साथ इस चर्चा में आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल थे। हरभजन सिंह ने मयंक की तारीफ करते हुए कहा, जब मयंक आगे निकलकर आते हंै तो अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं साथ ही वो शानदार तरीके से रिवर्स स्वीप भी लगाने में सक्षम हैं। उनके स्टॉक में काफी सारे शॉट्स हैं और जिस वक्त जहां जैसी जरूरत होती है उसका प्रयोग करते हैं। वो बेहद ही कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी हैं। एक खिलाड़ी जिसने घरेलू क्रिकेट से आता हो उसने बहुत कुछ सीखा है।
उनको टीम में जगह बनाने में भले ही वक्त लगता है लेकिन उनके पास खेल से जुड़ा काफी अनुभव और जानकारी होती है। उनको मिलने वाले हर एक मौका की अहमियत का पता होता है। लक्ष्मण ने कहा, मयंक बहुत ही मजबूत बल्लेबाज हैं और उनके पर घरेलू क्रिकेट की तरह नजरिया है। खिलाड़ी आमतौर पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजरिया अलग-अलग रखते हैं। लेकिन मयंक अपनी स्टाइल दोनों ही प्रारूप में एक सी रख सके। उनकी मानसिक मजबूती और स्थायित्व उनकी ताकत है और वे मेरे फेवरेट सहवाग की तरह निडर होकर खेलते हैं। 23 चौकों और छह छक्कों वाले दोहरा शतक लगाकर मयंक टीम इंडिया के चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिसने अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने में कामयाब रहे। उनके अलावा यह उपलब्धि दिलीप सरदेसाई, विनोद काम्बली, और करुण नायर ही ऐसा कर सके हैं।