May be meeting of Congress Working Committee on July 10: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 10 जुलाई को संभव

0
342

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में इस समय अपने अध्यक्ष का चुनाव करने की तैयारी में है। हालांकि अब तक राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद भी पार्टी में कशमकश जारी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कांग्रेस की सीडब्लूसी की मीटिंग होगी और इस संदर्भ में कोई निर्णय लिया जा सकता है। बहरहाल, इसकी आधिकारिक घोषणा करना अभी बाकी है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न फिलहाल यही है कि कांग्रेस की बागडोर अब किसके हाथ में दी जाएगी। इस पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं, जिनमें मोतीलाल वोरा का नाम सबसे ऊपर है। वहीं, सुशील शिंदे के बारे में भी चर्चा है। बता दें कि बुधवार को राहुल ने चार पन्नों का इस्तीफा दिया था और इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था।

जानकारी के मुताबिक गांधी परिवार कांग्रेस के अस्थाई अध्यक्ष और नए अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया से खुद को दूर रखेगा। इस बैठक में राहुल गांधी के शामिल न होने के संकेत भी मिल रहे हैं। दूसरी ओर नए अध्यक्ष को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का नाम भी सामने आया है, उनके नेतृत्व में चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। राहुल ने अपने इस्तीफे में लिखा था, ‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं। मैं पहले ही इस्तीफा दे चुका हूं। सीडब्ल्यूसी को तत्काल एक बैठक करनी चाहिए और नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करना चाहिए।’ बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राहुल ने 25 मई को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।