नशा छोड़ने वालों को बनाया जाए वालंटियर ताकि दूसरो को दे सके नशामुक्ति का संदेश:- उपायुक्त अनीश यादव

0
362
Maximum number of de-addiction camps should be set up by the health department
Maximum number of de-addiction camps should be set up by the health department

इशिका ठाकुर,करनाल:

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जो व्यक्ति नशा छोड़ चुका है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा वालंटियर बनाया जाना चाहिए ताकि वह दूसरों को भी नशामुक्ति का संदेश दे सकें। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता आएगी और लोग नशे जैसी बुराई को छोड़ने के लिए आगे आएंगे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगाए जाए नशामुक्ति कैंप

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि नशा एक बहुत बड़ी सामाजिक बुराई है। इससे व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव तो पड़ता ही है उसे आर्थिक हानि भी होती है। ऐसे में हमें स्वस्थ समाज की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया जाता है, जो भी व्यक्ति मनोवैज्ञानिक व चिकित्सीय परामर्श लेना चाहता है, आगे आकर इन कैंपों में परामर्श ले सकता है।

जिला उपायुक्त अनीश यादव ने सामान्य अस्पताल में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में सुविधाएं बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस नशा मुक्ति केंद्र के लिए जो भी जरूरत है उसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें लोगों को इस नशे की गिरफ्त से बचाना है।

ये भी पढ़ें: श्री रामकथा के आयोजन से पहले महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Connect With Us: Twitter Facebook