Maximum central paramilitary forces will be deployed at sensitive locations: संवेनशील स्थानों पर होगी अधिकतम केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती

0
299

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव हेतु केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आबंटित किए गए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में से लगभग आधे पुलिसबल की तैनाती संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने शनिवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए सभी 3087 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व घटना रहित मतदान सुनिश्चित करने के लिए दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। राज्य पुलिस बल के अतिरिक्त, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की अलग-अलग टुकड़ियां इन मतदान केंद्रों पर तैनाती की जाएंगी, ताकि मतदाताओं को सुरक्षा व भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जा सके। वर्तमान में पुलिसबल द्वारा राज्य भर में फ्लैग मार्च व गश्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब-कास्टिंग की जाएगी। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया और मतदान कर्मचारियों के आचरण की निगरानी के लिए भी माइक्रो-ओब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे।
भारी सुरक्षा बल होगा तैनात
प्रदेश में मतदान के दिन विस्तृत और व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 130 केंद्रीय सुरक्षा कंपनियों के अतिरिक्त मतदान केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस और होमगार्ड के 57,000 से अधिक कर्मी तैनात होंगे। साथ ही पुलिस टेज्निज व विशेष पुलिस अधिकारियों की भी सेवाएं चुनाव में ली जाएंगी।
मतदान प्रक्रिया को बाधित करने वाले नपेंगे
एडीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस कानून व्यवस्था को बिगाड़ने व किसी भी तरीके से मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।