Aaj Samaj (आज समाज), Max Healthcare , पानीपत, 23 नवंबर 2023 :
रोबोटिक ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी के इलाज और उसकी प्रगति को लेकर पानीपत और आस-पास के क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग (नई दिल्ली) ने जन जागरूकता सत्र का आयोजन किया. इस दौरान अस्पताल की ओर से पानीपत में ओपीडी सेवाएं शुरू करने के लिए मॉडल टाउन (77-एल, गुरुद्वारा रोड, रामदास गुरुद्वारा के पास, मॉडल टाउन, पानीपत) में अपना नया अत्याधुनिक मैक्स मेड सेंटर शुरू करने की भी घोषणा की.
मैक्स हेल्थकेयर के ऑन्कोलॉजी और चीफ रोबोटिक सर्जरी के वाइस चेयरमैन डॉक्टर सुरेंद्र कुमार डबास और मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के कंसल्टेंट डॉक्टर नमित कालरा और शालीमार बाग स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व यूनिट हेड बॉबी वर्गीज की उपस्थिति में लॉन्च और सत्र का आयोजन किया गया. इन विशेषज्ञों ने लोगों को शिक्षित करने और व्यापक आबादी के लिए अत्याधुनिक कैंसर इलाज उपलब्ध कराने की बात पर जोर दिया.
सत्र के दौरान, ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी के क्षेत्र में परिशुद्धता और विशेषज्ञता के महत्व पर जोर दिया गया. कई रोबोटिक ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी सफलतापूर्वक करने के बाद, डॉक्टर डबास का ध्यान रोगियों को अत्याधुनिक उपचार प्रदान करने में निहित है, जो बेहतर परिणाम, मिनिमल इनवेसिवनेस और तेजी से फायदा देता है.
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग के ऑन्कोलॉजी और चीफ रोबोटिक सर्जरी के वाइस चेयरमैन डॉक्टर सुरेंद्र कुमार डबास ने कहा, ”रोबोटिक सर्जरी के आने से कैंसर के इलाज में परिवर्तनकारी बदलाव देखा गया है. कैंसर के इलाज में रोबोटिक सर्जरी एक उल्लेखनीय प्रगति के रूप में स्थापित हुई है, जो सटीक, नियंत्रण और उन्नत परिणाम देती है. रोबोटिक्स की शुरूआत ने एचडी और 3डी विजन, 7 डिग्री की फ्रीडम और बेहतर निपुणता के साथ सर्जरी में क्रांति ला दी है. रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी से गुजरने वाले मरीजों को अस्पताल में कम समय तक रहना पड़ता है, उनकी रिकवरी तेजी से होती है, और वक्त की खराबी भी कम होती है.”
शालीमार बाग स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के कंसल्टेंट डॉक्टर नमित कालरा ने कहा, ”मशीन एक सच्चा रोबोट नहीं है, बल्कि एक मास्टर-स्लेव यूनिट है, जहां सर्जन पूरी प्रक्रिया के दौरान पूरा नियंत्रण रखता है. जबकि महंगे उपकरणों के कारण प्रारंभिक लागत अधिक हो सकती है, दीर्घकालिक लाभ, जैसे कि न्यूनतम इनवेसिवनेस, ऑपरेशन के बाद कम से कम दर्द, और तेजी से रिकवरी होती है.”
डॉक्टर नमित कालरा मैक्स मेड सेंटर, पानीपत में हर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी में मरीजों को देखेंगे.
इस नए मेड सेंटर के लॉन्च के साथ कैंसर वाले मरीजों को अब अपने शहर में विशेषज्ञों से परामर्श करने का लाभ मिलेगा. यह मेड सेंटर पानीपत में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा.
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और यूनिट हेड बॉबी वर्गीज ने नए मेड सेंटर द्वारा दिए गए फायदों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित आधार पर सेंटर में 14 से अधिक विभिन्न विशेषताओं में 20 से अधिक डॉक्टरों की उपलब्धता रहेगी. यानी ज्यादा से ज्यादा मरीज ओपीडी में दिखा सकेंगे. इसके अलावा, हमारा मेड सेंटर ओपीडी में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को फॉलो अप अपॉइंटमेंट देगा ताकि उन्हें प्राथमिक परामर्श के लिए कहीं और न जाना पड़े.”
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी में प्रगति के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. अस्पताल लोगों को सूचित करने, मिथकों को दूर करने और रोबोटिक-सहायता प्राप्त सर्जरी के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रोत्साहित करता है.
यह भी पढ़ें : Haryana Central University (HKV) : हकेवि में पर्यावरण स्थिरता अभ्यास विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित
यह भी पढ़ें : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी