Mausam Update: हिमाचल-उत्तराखंड में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन में 4 लोगों की मौत

0
569
Mausam Update
यह चंबा का टिहरी टैक्सी स्टैंड है और इसी के बगल में लैंडस्लाइड हुआ है।

Aaj Samaj (आज समाज), Mausam Update, नई दिल्ली:  उत्तर भारत के पहाड़ों में फिलहाल बारिश थमने के आसार नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश में भी अगले तीन से चार दिन भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में पहले ही बारिश कर बरपा रही है। मौसम विभाग ने हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल के लिए भी अलर्ट जारी किया है। राज्य में मानसून का अब तक 75 फीसदी कोटा पूरा हो चुका है। मानसून में राज्य में 347.2 एमएम बारिश हो चुकी है। यह 266.5 मिलीमीटर से करीब 30 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि हरियाणा में मानसून सीजन में 460 मिलीमीटर बारिश होती है।

  • हरियाणा में मानसून का 75 फीसदी कोटा पूरा 

उत्तराखंड : 4 महीने के बच्चे समेत चार लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले के चंबा इलाके में भूस्खलन में चार महीने के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। सोमवार को भूस्खलन हुआ था और चारों लोग गाड़ी समेत मलबे में दब गए थे। टिहरी के पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और एक अन्य व्यक्ति लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।

हिमाचल में अब तक 8,099 करोड़ की संपत्ति तबाह

मलबा जमा होने के कारण नई टिहरी-चंबा रोड बंद हो गया था। इसके अलावा राज्य में हो रही भारी बारिश से कई जगह सड़कें बंद हैं। हिमाचल में अब तक की बारिश से 8,099 करोड़ की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। आईएमडी अधिकारियों के अनुसार एक-दो दिन में पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगह भारी बारिश होने का अनुमान है।

हिमाचल में आज व कल के लिए आरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम फिर से बिगड़ गया। अलर्ट के बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 72 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में अधिकांश स्थानों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य में 23 व 24 अगस्त के लिए भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 25 अगस्त के लिए येलो अलर्ट है। राज्य के कई भागों में 28 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। मंगलवार सुबह तक राज्य में तीन नेशनल हाईवे और 280 सड़कें यातायात के लिए बंद थींने के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.