Aaj Samaj (आज समाज), Mausam Update 31 January, नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और मैदानी राज्यों हरियाणा, पंजाब व आसपास के राज्यों का लंबे समय से बारिश व बर्फबारी का इंतजार आज खत्म हो गया। हिमाचल की राजधानी शिमला के मशहूर पर्यटक स्थल नारकंडा के अलावा मनाली, कुल्लू, लाहौल स्पीति, डलहौजी, पांगी, भरमौर समेत ज्यादातर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर सहित अन्य जिलों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज के लिए  बर्फबारी और बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

  • नारकंडा व मनाली में सीजन का पहला हिमपात

अटल टनल के आसपास फंस गए थे टूरिस्ट

लाहौल-स्पीति और  मनाली शहर में में देर रात जमकर बर्फबारी हुई है। मनाली सीजन का यह पहला हिमपात है। शिमला शहर को अभी बर्फबारी का इंतजार है। मंगलवार देर शाम पहले बारिश हुई, फिर बर्फबारी भी हुई जिससे मनाली में पर्यटन कारोबारी और किसान-बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। लाहौल घाटी के शिंकुला दर्रे, बारालाचा रोहतांग और कुंजम जोत समेत ऊंचाई वाले बर्फबारी हुई है। इसके अलावा, चंबा के डलहौजी, भरमौर, पांगी सहित अन्य इलाकों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है।

नारकंडा में बर्फबारी के बाद जन्नत जैसा नजारा

नारकंडा में बर्फबारी के बाद जन्नत जैसा नजारा है। मनाली में इस सीजन की पहली बर्फबारी  है। अटल टनल के आसपास से टूरिस्ट फंस गए थे। मंडी, कुल्लू, व मनाली सहित कई इलाकों में अब भी बादल छाए हैं। इधर हरियाणा व चंडीगढ़ में भी अधिकतर जगह सुबह बारिश होने के बाद बादल छाए हुए हैं।

300 पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर मनाली पहुंचाया

कुल्लू पुलिस ने अटल टनल रोहतांग से सोलंगनाला तक 300 पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर मनाली पहुंचाया है। एसडीएम रमन शर्मा ने बताया कि अटल टनल रोहतांग के आसपास भारी बर्फबारी में फंसे 50 पर्यटक वाहनों व एचआरटीसी बस में करीब 300 पर्यटकों को प्रशासन की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर मनाली पहुंचाया। सभी टूरिस्ट सुरक्षित हैं। एसएचओ तहसीलदार व लोकल लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। एसपी (लाहौल-स्पीति) मयंक ने बताया कि जिला पुलिस ने जिले में बर्फबारी के दौरान फंसे पर्यटक और वाहनों को कोकसर से रेस्क्यू किया है। पुलिस पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook