Aaj Samaj (आज समाज), Mausam Update 21 February 2024, नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अभी दो से तीन दिन और बर्फबारी होने और मैदानी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी है। सोमवार रात को दिल्ली से लेकर हरियाण-पंजाब व आसपास के इलाकों में बारिश हुई है। वहीं दिन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह जमकर बर्फबारी होने से हल्की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विभोक्ष की सक्रियता के चलते उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम ने करवट ली है। साथ चल ठंडी हवाओं के ने सुबह-शाम ठंड बढ़ा दी है।
हिमाचल में 2-3 दिन तक बर्फबारी का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 2-3 दिन तक बर्फबारी का अलर्ट है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में बारिश होने की संभावना है। मौसम पूवार्नुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, इन दिन दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं, जिसके कारण बर्फबारी व बारिश हो रही है।
उत्तराखंड में भी भारी बारिश और बर्फबारी संभव
स्काईमेट के अधिकारियों का कहना है कि 22 फरवरी तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश और बर्फबारी संभव है। वहीं, कुछ जगहों पर व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। 22 फरवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की वर्षा के साथ व्यापक हल्की से मध्यम वर्षा संभव है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में 21 फरवरी को भी बारिश हो सकती है। 22 फरवरी से दिल्ली में मौसम साफ होने लगेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी।
हिमाचल में कई जगह यातायात बंद
साउथ पोर्टल में करीब 30 सेंटीमीटर बर्फबारी होने से अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रे में बर्फबारी से आवाजाही ठप हो गई है। वहीं जनजातीय क्षेत्र पांगी की 42 सड़कों समेत जिले के कुल 44 मार्गों पर बर्फबारी और बारिश के चलते यातायात बंद है। मनाली के अलावा कांगड़ा जिले में धौलाधार की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई है। हिमपात के कारण लाहौल में शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
बाबा बद्रीनाथ ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर
उत्तराखंड में बाबा बद्रीनाथ के कपाट शीतकाल में बंद हैं, लेकिन ताजा हिमपात को देखकर लग रहा है, जैसे इंद्रदेव भगवान नारायण का बर्फ से अभिषेक कर रहे हों। ताजा बर्फबारी से बद्रीनाथ धाम 1 से 2 फीट तक ढक गया है। बर्फबारी से राज्य के ऊंचाई वाले इलाके चारों तरफ से ढक गए हैं। चमोली में बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली और चोपता में मंगलवार को भी रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। पिथौरागढ़ में भी जमकर बारिश व बर्फबारी हुई है।
यह भी पढ़ें:
- Maratha News: महाराष्ट्र सरकार मराठाओं को देगी 10 फीसदी आरक्षण, बिल पास
- Kisan Andolan Day 9: किसान आज 11 बजे करेंगे दिल्ली कूच, पंजाब के डीजीपी ने दिए बॉर्डरों से मशीनें हटाने के निर्देश, झड़प
- UP Politics: कांग्रेस-सपा के बीच सीटों पर नहीं बनी बात, स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी सपा
Connect With Us: Twitter Facebook