Aaj Samaj (आज समाज), Mausam Update 18 April, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर और पश्चिमी उत्तर भारत के कई हिस्सों में फिर मौसम करवट लेने वाला है। दरअसल ईरान और अफगानिस्तान के कई हिस्सों में बुधवार रात से ऐसी चक्रवाती हवाएं (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) चलनी शुरू हुई हैं, जिसका असर उत्तर भारत के एक हिस्से के साथ ही पश्चिमी उत्तर भारत पर भी पड़ने वाला है। इसके प्रभाव से सोमवार तक दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से भारी बारिश व पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी का भी अनुमान है।
अफगानिस्तान में बनना शुरू हुआ है साइक्लोनिक सर्कुलेशन
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आलोक यादव ने बताया है कि बुधवार रात को ईरान और उसके आसपास के इलाकों समेत अफगानिस्तान के कई हिस्सों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनना शुरू हुआ है, जिसके चलते चक्रवाती हवाओं का असर तेजी से पाकिस्तान होते हुए पश्चिमी उत्तर भारत पर पड़ने वाला है। उन्होंने कहा, चार दिन तक उत्तर भारत के तकरीबन सभी राज्यों में मौसम बदला हुआ रहने का अनुमान है।
तेज बारिश के साथ हिमपात का भी अनुमान
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में तेज बारिश के साथ हिमपात का भी अनुमान है। 4 दिन तक अलग-अलग हिस्सों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत के अलावा नॉर्थ-ईस्ट की हिमालयन रेंज पर भी बदले मौसम का असर होने वाला है। भारतीय मौसम विभाग ने चेंज को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।
पूर्वोत्तर में भी दिखेगा प्रभाव, तापमान मेें नहीं होगा खास असर
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड समेत मिजोरम और त्रिपुरा में भी बदले हुए मौसम का असर दिखेगा। इस दौरान इस इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश और ऊंची जगह पर बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विज्ञानी आलोक यादव के अनुसार जिस तरीके से उत्तर भारत में मौसम बदलने वाला है, उससे तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं दिखेगा।
पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बाढ़ से 135 लोगों की मौत
अफगानिस्तान और पाकिस्तान सहित खाड़ी देशों में बीते कुछ दिन से हो रही बारिश ने कहर बरपा रखा है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बर्षाजनित हादसों में बीते पांच दिन में कम से कम 135 लोगों की मौत हो गई है। अफगानिस्तान आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार पिछले सप्ताह शनिवार से बुधवार तक बर्षाजनित हादसों में देश में 70 लोगों की मौत हो गई और 56 घायल हो गए। 2600 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और 95000 एकड़ खेत तबाह हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान में करीब 65 लोगों की मौत हो गई है। ओमान में भी बाढ़ के चलते 20 लोगों की मौत हुई है।
यूएई में बारिश ने तोड़ा 75 साल का रिकॉर्ड
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बारिश ने 75 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दुबई में बाढ़ जैसे हालात देखते हुए वहां मौजूद भारत के वाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बुधवार को दुबई में खराब मौसम के कारण भारत आने वाली 28 उड़ाने को रद्द कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें:
- Firing At Salman Khan House: हरियाणा से भी 1 आरोपी हिरासत में लिया, वारदात का पंजाब से भी कनेक्शन
- Violence: पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो जगह हिंसा
- Gujarat Accident: कार ने ट्रेलर को मारी टक्कर, कार सवार सभी 10 लोगों की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook