IMD Weather Alert,(आज समाज), नई दिल्ली: उत्तर भारत से दक्षिण व पूर्वोत्तर तक मानसूनी बारिश का कहर जारी है और मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे मौसम से अभी राहत की संभावना नहीं है। आईएमडी ने उत्तर पश्चिम और मध्य से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के 20 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अगले 4-5 दिन अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया है। हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में आज से एक अगस्त तक बारिश का आरेंज अलर्ट जारी है। उत्तर भारत के राज्य हरियाणा,पंजाब हिमाचल व देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के राज्यों में पर्याप्त बारिश न होने से उमस ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है।

  • उमस से बेहाल उत्तर भारत

कुल्लू : नदियों व नालों से दूर रहने की अपील

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटा है। जिला उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बताया कि बादल फटने की घटना मंगलवार सुबह मणिकरण के तोश इलाके में हुई और इसके कारण आई बाढ़ से पैदल पार करने वाला एक पुल, दुकानें व शराब का ठेका बह गया। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। उपायुक्त ने लोगों से से नदियों व नालों से दूर रहने और नालों के पास अस्थायी ढांचे न बनाने की अपील की।

इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट

उत्तराखंड में भी 1 अगस्त तक बारिश का अलर्ट। इसके अलावा वहीं मध्य महाराष्ट्र में 1 से 3 अगस्त और तटीय कर्नाटक में आज से 1 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट है। कोंकण और गोवा में 3 अगस्त, मप्र और छत्तीसगढ़ में बारिश होने का अनुमान है।

बिजली गिरने से 7 मरे, मणिपुर और तमिलनाडु में भूस्खलन, 5 मरे

झारखंड में बिजली गिरने से दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए हैं। घटना मंगलवार की है। अधिकारियों ने बताया कि रांची जिले में 4 और चतारा जिले में 3 लोगों की मौत हो गई है। मणिपुर और तमिलनाडु में भी मूसलाधार बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में एक महिला व उसके नवजात बेटे समेत 5 लोगों की जान चली गई। वहीं मणिपुर के तामेंगलांग जिले के एक गांव में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। कई मकान भी बह गए, जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में सोमवार की रात भारी बारिश के चलते भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।