Aaj Samaj (आज समाज), Mausam 27 April 2024, नई दिल्ली: पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, गंगायी पश्चिम बंगाल, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, और उत्तरी ओडिशा आदि राज्यों में एक ओर जहां इन दिनों भीषण हीटवेव यानी लू ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है, वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश व मैदानी राज्यों हरियाणा, पंजाब व देश की राजधानी दिल्ली आदि में हो रही बारिश और तेज हवाओं से मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने पूर्वी और दक्षिण भारत में अगले 5 दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
- पूर्वी और दक्षिण भारत में 5 दिन तक हीटवेव का अलर्ट
यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 4 दिन मौसम खराब
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 4 दिन तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। इस दौरान बारिश व आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। कई जगह 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 28 अप्रैल तक मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। हरियाणा के अंबाला, चंडीगढ़ व आसपास के इलाकों में शनिवार को दोपहर बाद बादल छा गए और हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया।
हिमाचल: ताजा बर्फबारी होने के कारण तापमान में गिरावट
हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में शुक्रवार रात व शनिवार को बारिश व आंधी-तूफान और ऊपरी इलाकों में एक बार फिर ताजा बर्फबारी होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अंधड़ चलने से राज्य में 532 बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति, किन्नौर व चंबा स्थित पांगी क्षेत्र के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी सहित कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। उधर केलांग व कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान फिर माइनस में पहुंच गया है।
किन्नौर के छितकुल व अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी बर्फबारी
अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन शिंकुला दर्रा व दारचा से सरचू तक हाईवे फिर से अवरूद्ध हो गया है। किन्नौर के छितकुल व अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी बर्फबारी दर्ज की गई है। शिमला में भी शुक्रवार रात को हल्की बारिश व अंधड़ चला। मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण सेब के पौधों में फलों की सेटिंग की प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश से सेब पर खिले फूल झड़ रहे हैं।
मौसम में बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल के कई भागों में 30 अप्रैल तक मौमस खराब रहने की संभावना जताई है। इस दौरान भारी बारिश, अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में कुछ स्थानों पर गरज के ओलावृष्टि और अंधड़ व बारिश होने की संभावना है।
भरमौर की चोटियों पर 10.16 सेंटीमीटर हिमपात, गर्म कपड़े पहन रहे लोग
चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी की ऊपरी चोटियों में शुक्रवार मध्यरात्रि से रुक रुककर शुरू हुई बर्फबारी शनिवार को भी जारी रही। भरमौर की चोटियों में 10.16 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हो चुकी है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह हो रही बर्फबारी के चलते लोग चाह कर भी अपने गर्म कपड़े नहीं छोड़ पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
- Sandeshkhali CBI: संदेशखाली मामले में सीबीआई के छापे, हथियार और गोला-बारूद बरामद
- Weather 27 April 2024 Update: हिमाचल व उत्तर पश्चिम भारत में 4 दिन बारिश व आंधी-तूफान का अनुमान
- Kuki Attack: मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद
Connect With Us : Twitter Facebook